scriptऑटो में सवारियों की रकम चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार | Three arrested for stealing the amount of passengers in auto | Patrika News

ऑटो में सवारियों की रकम चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

locationसतनाPublished: Jun 28, 2021 11:54:59 pm

Submitted by:

Dhirendra Gupta

मैहर कोतवाली पुलिस की कार्रवाही, ऑटो के साथ 43 हजार रुपए नकद जब्त

crime

Three arrested for stealing the amount of passengers in auto

सतना. ऑटो में सवारियों की जेब से उनकी रकम चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को मैहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 43 हजार रुपए की नकदी के साथ वारदात में उपयोग किया जाने वाला एक ऑटो भी जब्त कर लिया गया। सोमवार को सभी आरोपी अदालत में पेश कर दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार, 26 जून को रामसिया सिंह पटेल निवासी करुआ थाना देहात और सुमन कुमार पाण्डेय निवासी कुठिलगवां थाना अमदरा ने शिकायत की थी कि ऑटो एमपी 17 आर 2178 में बैठाकर उनके 30-30 हजार रुपए चोरी कर लिए गए। शिकायत पर कोतवाली मैहर पुलिस ने आइपीसी की धारा 379, 401, 413 के तहत अपराध कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू की। एसडीओपी मैहर हिमाली सोनी के निर्देशन में पुलिस बदमाशों तक पहुंच सकी है।
अमहिया में पकड़े थे संदेही
सूत्रों का कहना है कि दो दिन पहले रीवा जिले की अमहिया थाना पुलिस ने इसी तरह का अपराध करने के कुछ संदेहियों को पकड़ा था। मैहर पुलिस को पता चला तो इन्हीं संदेहियों से पूछताछ कर अपराध में शामिल आरोपियों तक पहुंचा जा सका।
यह हैं आरोपी
पुलिस ने आरोपी पंकज मिश्रा पुत्र उपेन्द्र कुमार मिश्रा (33) निवासी दुआरी थाना चोरहटा, शिवकुमार यादव पुत्र तिलकधारी यादव (23) निवासी इटौरा थाना विश्वविद्यालय, सुनील यादव पुत्र बसंतलाल यादव (23) निवासी इटौरा बाइपास थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 43 हजार रुपए नकद और एमपी 17 आर 2178 नंबर का ऑटो जब्त किया गया है।
इस टीम को मिली सफलता
चोर गिरोह के खुलासे में निरीक्षक विद्याधर पाण्डेय थाना प्रभारी मैहर के नेतृत्व में एएसआइ संतोष शुक्ला, प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र दुबे, आरक्षक अनिल सिंह, पंकज मिश्रा, शिवम तिवारी, अनिल द्विवेदी, मोनिका शुक्ला व सीसीटीवी के आरक्षक सत्यनारायण गुप्ता की अहम भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो