scriptतीन ग्रामीणों को जिंदा जलाने वाला 10 हजार का इनामी पकड़ाया, यहां पढ़ें कैसे की थी वारदात | three people burned alive, dacoit arrested in satna police | Patrika News

तीन ग्रामीणों को जिंदा जलाने वाला 10 हजार का इनामी पकड़ाया, यहां पढ़ें कैसे की थी वारदात

locationसतनाPublished: Aug 11, 2018 11:44:00 am

Submitted by:

suresh mishra

ललित गैंग के साथ आरोपी ने दिया था घटना को अंजाम

three people burned alive, dacoit arrested in satna police

three people burned alive, dacoit arrested in satna police

सतना। नयागांव थाना इलाके से तीन ग्रामीणों को अगवा करने के बाद गोली मारकर उन्हें जला देने का फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गुरुवार को सती अनुसुइया जंगल के पास से पकड़े गए 10 हजार के इनामी आरोपी मुलायम उर्फ राजेन्द्र यादव को शुक्रवार को अदालत में पेश करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।
बताया गया, 29 व 30 जून 2017 को मुन्ना उर्फ राम नारायण यादव पुत्र पूरन यादव निवासी थरपहाड़, राम प्रसाद रैदास पुत्र राम दयाल रैदास निवासी टेढ़ी व इंद्रपाल यादव पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी पथरा का अपहरण कर गोली मारने के बाद कोल्हुआ के जंगल में जला दिया था।
इस अपराध में थाना नयागांव पुलिस ने धारा 302, 364 ए, 201, 34 आइपीसी, 25/27 आर्म्स एक्ट, 11/13 एडी एक्ट, अपराध क्रमांक 79/17 के तहत दर्ज तीन अलग-अलग अपराध दर्ज कर ललित पटेल गैंग के सक्रिय सदस्य सूरज पाल मवासी, रजवा खैरवार, धनीराम खैरवार, नंदी उर्फ दंन किशोर पटेल, तेज प्रकाश उर्फ तेजू, चुनवाद खैरवार, रज्जन पटेल, मुलायम उर्फ राजेन्द्र यादव, शिवाम मराठा को आरोपी बनाया था।
फरार हो गया था
दस्यु दल पर पुलिस का दबाव बनते ही शातिर अपराधी मुलायम उर्फ राजेन्द्र यादव उर्फ रज्जू पुत्र छोटे लाल यादव (20) निवासी ददरी थाना बहिलपुरवा उप्र फरार होकर पुलिस से बच रहा था। गुरुवार को खबर मिली कि रज्जू सती अनुसुइया के पास आया हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर को जानकारी दी। इसके बाद एसडीओपी आलोक शर्मा के नेतृत्व में घेराबंदी करते हुए बदमाश को पकड़ा गया।
एनकाउंटर में मारा गया ललित
तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर की अगुवाई में पुलिस टीम ने डकैत ललित पटेल को एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके बाद आरोपी सूरज पाल मवासी, रजवा खैरवार, धनीराम खैरवार, नंदी उर्फ दंन किशोर पटेल, तेज प्रकाश उर्फ तेजू, चुनवाद खैरवार, रज्जन पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। फरार शातिर अपराधी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसकी निशादेही पर 315 बोर का कट्टा व कारतूस बरामद किए हैं। थाना पुलिस की इस कामयाबी पर एसपी गौर ने 10 हजार का इनाम स्टॉफ को दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो