script

सड़क पर बाघों की चहलकदमी, पुलिस की निगरानी में गुजरे वाहन

locationसतनाPublished: Feb 18, 2020 12:46:20 am

Submitted by:

Sukhendra Mishra

धारकुंडी आश्रम के आसपास बाघों का मूवमेंट

चिड़ियाघर

tiger on road

सतना. धारकुंडी आश्रम के आसपास के जंगल में सड़क किनारे बाघों के मूवमेंट से इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक एवं राहगीरों की सांस थम गई है। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात आश्रम के पास धारकुंडी-चित्रकूट मार्ग पर बाघों ने डेरा जमा लिया। इससे इस सड़क से गुजरने वाले वाहनों के पहिए थम गए। इसकी सूचना मिलते ही धारकुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और बाघों का मूवमेंट देखते हुए सड़क पर गश्त बढ़ा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाघ लगभग आधा घंटे तक सड़क पर बैठा रहा। इससे देररात सड़क से गुजरने वाले वाहनों के पहिए कुछ समय के लिए थम गए। सड़क के आसपास बाघों के मूवमेंट को देखते हुए धारकुंडी के जंगल में पुलिस एवं वन विभाग की टीमंे रातभर हूटर बजाकर गश्त करती रहीं, जिससे बाघ सड़क पर न आएं।
सुबह आश्रम के नीचे जंगल में दिखे
धारकुंडी आश्रम के आसपास बाघों के मूवमेंट से आश्रम के संत एवं यहां पहुंचने वाले भक्त भयभीत हैं। रात में सड़क पर पहरा देने वाले बाघ सुबह ८ बजे आश्रम के नीचे घने जंगल में विचरण करते दिखाई दिए। वन विभाग की टीम ने आश्रम के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है तथा जंगल से लगे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो