scriptएक्टर बनना है तो एनएसडी के लिए करें अप्लाई | to become an actor, then apply for NSD | Patrika News

एक्टर बनना है तो एनएसडी के लिए करें अप्लाई

locationसतनाPublished: Apr 12, 2019 06:56:25 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

आवेदन शुरू, 15 अप्रैल अंतिम तिथि, 5 अगस्त 2019 से होगी कोर्स की शुरुआत
 
 
 

to become an actor, then apply for NSD

to become an actor, then apply for NSD

सतना. शहर के उन युवकों के लिए अच्छी खबर है जो एक्टिंग के क्षेत्र में जगह बनाना चाहते हैं। जी हां नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा एनएसडी में ग्रामेटिक आट्र्स में तीन साल के डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 15 अप्रैल तक चलेगी। इस कोर्स की शुरुआत पांच अगस्त 2019 से होगी। जो स्टूडेंट्स आवेदन करना चाहते हैं वह एनएसडी की ऑफि शियल वेबसाइट पर पहुंचकर कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एडमिशन के लिए प्रतिभागियों को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, जो यह एग्जाम क्लियर कर लेंगे। वह इस वर्कशॉप सेंशंस के लिए एलिजिबल होंगे। प्रारंभिक टेस्ट 6 मई से प्रारंभिक टेस्ट 6 मई से शुरू होगा और 16 जून 2019 तक चलेगा। टेस्ट के लिए स्टडी मैटेरियल और गाइड लाइंस वेबसाइट पर उपलब्ध है। वर्कशॉप दिल्ली में 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच आयोजित होगी। फ ाइनल राउंड के लिए प्रतिभागियों को यात्रा खर्च का भुगतान किया जाएगा। जो स्टूडेंट्स सिलेक्ट होंगे उन्हें एनएसडी में फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। फि र फ ाइनल सिलेक्शन की घोषणा की जाएगी।
इन तिथियों में होगा एग्जाम

-दिल्ली में 6 मई से 11 मई

-जयपुर में 13 मई और 14 मई

-लखनऊ में 16 और 17 मई

-भोपाल में 20 मई और 25 मई
-मुंबई में 28 मई और 31 मई

-चेन्नई में 3 जून बेंगलुरु में 6 जून

-पटना में 8 जून और 9 जून

-गुवाहाटी में 11 जून भुवनेश्वर में 13 जून

-कोलकाता में 15 जून और 16 जून
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो