scriptकिसी भी प्रकार का नशा अपने जीवन में न करें तभी परिवार सुरक्षित रह सकता है | Tobacco Prohibition Day Program | Patrika News

किसी भी प्रकार का नशा अपने जीवन में न करें तभी परिवार सुरक्षित रह सकता है

locationसतनाPublished: Jun 01, 2019 01:03:06 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रम
 

Tobacco Prohibition Day Program

Tobacco Prohibition Day Program

सतना. दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट द्वारा ग्राम कल्ला में तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन जागरूकता के कार्यक्रम के तहत नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया । संस्थान के निदेशक डॉ. रामलखन सिंह सिकरवार ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा जैसे तम्बाकू के उत्पादों के सेवन से प्रतिदिन 2700 लोगों की मौत होती है। मुख्य वक्ता के रूप में अध्यक्षता कर रहे दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव अशोक पाण्डेय ने नशे से समाज पर पडऩे वाले विपरीत प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की और सबसे अपेक्षा की कि किसी भी प्रकार का नशा अपने जीवन में न करें तभी स्वास्थ्य एवं परिवार सुरक्षित रह सकता है। मुख्य अतिथि भगवानदीन पटेल ने कहा कि महिलाओं को स्वयं शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बन समाज के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। यदि महिला के अंदर बुराई जन्म लेती है तो परिवार, समाज व राष्ट्र का विनाश होता है। क्योंकि महिला ही अपनी कोख में देश के भविष्य को गढ़ती है। गोष्ठी से पूर्व नशे से मानव शरीर पर पडऩे वाले प्रभावों पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम की महिलाओं, पुरुषों ने भाग किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों का चयन गांव वालों ने सामूहिक रूप से किया। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में पूनम द्वितीय अन्नू , तृतीय कैलासिया व सांत्वना पुरस्कार में शिवकुमारी और सरोज का चयन किया गया। अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संचालन अनिल शुक्ला समाज शिल्पी दम्पत्ति आभार प्रदर्शन प्रभाकर मिश्रा ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो