scriptआम आदमी की पहुंच से दूर टमाटर, 50 रुपए से पार दाम | Tomatoes out of reach of common man, price crosses 50 rupees in retail | Patrika News

आम आदमी की पहुंच से दूर टमाटर, 50 रुपए से पार दाम

locationसतनाPublished: May 23, 2022 07:42:07 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

महंगाई की मार से रसोई का बिगड़ा बजट

tomato_out_of_reach_of_common_man.png

सतना. दाम आसमान छूने से गृहणियों का बजट बिगड़ गया है। सतना मंडी में टमाटर की बाहरी आवक होती है, लेकिन इन जबलपुर, नासिक, बैंगलोर, भाटापारा समेत अन्य जगह से पर्याप्त मात्रा में टमाटर की आवक नहीं हो रही है। बता दें कि फलों के बिना तो काम चल सकता है, लेकिन सब्जी में टामटर के बिना नहीं।

हर घर में सुबह-शाम सब्जी के साथ टमाटर जरुर आता है, ऐसे में इसके दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जियों में टमाटर खाने के शौकीनों को इस समय इसके दाम चौंका रहे हैं। अंगूर और केला से भी ज्यादा महंगा टमाटर बिक रहा है। अन्य सब्जियों के दाम स्थिर: शादियों के सीजन में टमाटर जैसी अन्य सब्जियों के दामों में तेजी देखने को नही मिल रही। अधिकतर सब्जियों फुटकर में आम आदमी को 15-20 रुपए प्रति किलो के अंदर ही मिल रही है। सब्जियों में सबसे अधिक दाम टमाटर के ही है। थोक में 35-40 रुपए में रिटेल व्यापारियों को मिल रहा है, जिसे ग्राहकों को 40-50 रुपए तक में बेंचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें

The Golden grain: MP शरबती गेहूं के भाव में गिरावट, 3280 पर पहुंचा रेट

सब्जियों के फुटकर में भाव

आलू 15-18

टमाटर 40-50

प्याज 10-15

लहसुन 50-60

लौकी 12-15

भिंडी 15-20

कद्दू 12-15

नीबू 4-5 नग

शिमला 40-50

कटहल 20-25

करैला 25-30

मिर्चा 55-60

धनिया 55-60

शहर की सब्जी मंडियों में इन दिनों टमाटर की आवक कम होने के कारण दाम बढ़ गए है। टमाटर अब आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। मंडी में पर्याप्त टमाटर न मिलने के कारण फुटकर में टमाटर 50 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है। टमाटर में यह तेजी सप्ताहभर के अंदर देखने को मिल रही है। सब्जी कारोबारी संदीप कुशवाहा ने कहा कि टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों के दाम तो नही बढ़े। टमाटर में तेजी की बड़ी वजह से बाहर से खेप का न आना है। जैसे ही बाहर से टमाटर की आवक होगी,रेट कम होंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8b1jh5
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो