सतना

एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस ट्रेन, पायलट की हलचल नहीं मिलने पर ऑटोमेटिक लग जाएगा ब्रेक

सतना से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के इंजन में लगी डिवाइस, वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम भी लगे

सतनाAug 26, 2021 / 01:40 am

Pushpendra pandey

Satna train

सतना. संरक्षा की दृष्टि से रेलवे ट्रेनों में नए-नए उपकरण लगा रहा है। अब 293 लोको में रियल टाइम ट्रेन सूचना प्रणाली की उच्च तकनीक के डिवाइस लगाए गए हैं। सतना से गुजरने वाली लगभग सवा सौ ट्रेनों के इंजन एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस हो चुके हैं। बताया गया पमरे में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को उच्च तकनीक की सुविधाओं से युक्त कर संरक्षा एवं सुरक्षा को मजबूती प्रदान की गई है। इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की संरक्षा एवं यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए चालक दल को कई सुविधा प्रदान की गई है। इसमें विजिलेंस कंट्रोल डिवाइस, क्रू वाईस और वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम एवं रियल टाइम ट्रेन सूचना प्रणाली की प्रमुख संरक्षा एवं यात्री सुविधाओं के लिये काफी उपयोगी साबित हुई है।
रीयल टाइम ट्रेन सूचना प्रणाली से फायदा
इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में आरटीआईएस प्रणाली लगने से गाडिय़ों की परिचालन दक्षता और ट्रेन स्थिति जानकारी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। यात्री सुविधाओं के लिए ट्रेन संचालन का वास्तविक समय की जानकारी ऑटोमेटिक प्राप्त होती हैं। पमरे के 293 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को आरटीआईएस प्रणाली उपलब्ध कराई गई है।
क्रू वाईस और वीडियो सिस्टम भी
इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में कैमरे का उपयोग किया गया है। कैब में काम करने वाले पायलट को परिचालन के समय ट्रैक व्यू तथा वाईस और वीडियो रिकॉर्डिंग का विश्लेषण करने के लिए उपयोग किया गया है। कैमरे की मदद से इंजन के आसपास के सभी व्यू की भी जानकारी उपलब्ध होती है। 56 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में सीवीवीआरएस प्रणाली उपलब्ध कराई गई है।
ऐसे काम करती है विजिलेंस कंट्रोल डिवाइस
जोन के अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में ड्राइवर की सतर्कता की निगरानी के लिए यह एक विशेष प्रकार का उपकरण है। ये ऑडियो एवं विजुअल से काम करता है। लोको पायलट द्वारा पहले 30 सेकंड तक अगर कोई हलचल नहीं होती या विजिलेंस बटन नहीं दबाया जाता है तो अलर्ट की लाइट आती रहती है। इसके बाद अगले 8 सेकंड तक लाइट चमकेगी। उसके बाद 8 सेकंड लाइट के साथ ऑडियो सूचना भी मिलती रहेगी। यदि कुल 46 सेकंड तक लोको पायलट द्वारा कोई हलचल नहीं मिलती तो इंजन आपातकालीन स्थिति में लोको का पेंटोग्राफ नीचे आ जाता है और लोको ब्रेक लगाते हुए खड़ा हो जायेगा। पमरे के 100 प्रतिशत 791 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में वीसीडी सतर्कता सुविधा मौजूद हैं।

Home / Satna / एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस ट्रेन, पायलट की हलचल नहीं मिलने पर ऑटोमेटिक लग जाएगा ब्रेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.