scriptवाणसागर बांध में डूबने से दो बालकों की मौत | Two children die due to drowning in Vansagar dam | Patrika News

वाणसागर बांध में डूबने से दो बालकों की मौत

locationसतनाPublished: Apr 17, 2019 07:53:10 pm

Submitted by:

Dhirendra Gupta

मछली मारने गए थे गांव के बच्चे, बांध से शव निकाल सुरक्षित रखे गए, देवदहा गांव में पसरा मातम

Two children die due to drowning in Vansagar dam

Two children die due to drowning in Vansagar dam

सतना. रामनगर थाना क्षेत्र से लगे वाणसागर बांध में बुधवार की दोपहर दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शव पानी से निकलवाते हुए उन्हें सुरक्षित रखवा दिया है। गुरुवार की सुबह दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एक ही परिवार के दो बच्चों के साथ हादसे की खबर सुनने के बाद यहां के देवदहा गांव में मातम पसरा है। पुलिस के अनुसार, देवदहा गांव के कुछ बच्चे मछली मारने के लिए बरतोना गांव से लगे वाणसागर बांध गए थे। दोपहर करीब साढ़े १२ बजे मछली मारने के दौरान देवदहा निवासी अम्बुज उर्फ सोनू कोल पुत्र गैवी कोल (12) व रजनीश उर्फ ललवा कोल पुत्र दरबारी कोल (13) पानी में डूब गए। इनके साथ जो बच्चे रहे उन्होंने दोनों को बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं सके। बच्चों ने गांव पहुंच कर सोनू व ललवा के परिजनों को बताया तो गांव वाले बांध के पास पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो अंधेरा होने लगा था। एेसे में मृतकों के बारे में सूचना देने वाले रामदीन कोल व दरबारी लाल की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस ने गांव वालों से बांध के पानी में नहाने और मछली मारने को मना किया है ताकि हादसों से बचा जा सके।
एक ही परिवार के बच्चे

मर्यादपुर चौकी प्रभारी वीएस द्विवेदी ने बताया कि दोनों बच्चे एक ही परिवार के हैं। घटना की खबर के बाद गांव में मातम पसरा है। बांध में मछली मारने के लिए जाने वाले बच्चों को समझाइश दी गई है। इसके साथ ही ग्रामीणों को कहा गया है कि वह सावधनी बरतें। अब पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो