scriptबगदरा घाटी में डकैती करने वाले दो बदमाश गए जेल | Two miscreants who committed robbery in Baghdara Valley went to jail | Patrika News

बगदरा घाटी में डकैती करने वाले दो बदमाश गए जेल

locationसतनाPublished: Sep 07, 2019 11:39:36 pm

Submitted by:

Dhirendra Gupta

अब दस्यु बबुली, लवलेश समेत चार बदमाशों की तलाश, गैंग की कुण्डली बनाकर दबिश दे रही पुलिस

Two miscreants who committed robbery in Baghdara Valley went to jail

Two miscreants who committed robbery in Baghdara Valley went to jail

सतना. सतना- चित्रकूट मार्ग की बगदरा घाटी में बाइक सवार को निशाना बनाते हुए डकैती की वारदात को अंजाम ददेने वाले दो और बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इन दोनों को पूछताछ के बाद शुक्रवार को अदालत में पेश करते हुए जेल दाखिल कर दिया गया। इसके पहले उप्र और मप्र पुलिस की साझा कार्रवाई में पकड़े गए चार बदमाशों को पूर्व में पुलिस जेल भेज चुकी है। अब दोनों राज्यों की सीमा में सक्रिय साढ़े ६ लाख के इनामी डकैत बबुली कोल और उसके साथी लवलेश समेत चार बदमाश पुलिस के निशाने पर हैं।
पुलिस के अनुसार, बगदरा घाटी में वारदात के बाद थाना नयागांव में धारा 341, 342, 394 आइपीसी, 25/27 आम्र्स एक्ट व 11/13 एडी एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया था। इसी मामले में शुक्रवार को थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी, पीएसआइ रूपेन्द्र राजपूत, एएसआइ कप्तान सिंह, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, गरीबचन्द, आरक्षक अखिलेश कुमार पंकज, प्रबल प्रताप सिहं चौहान, श्यामलाल की मदद से आरोपी वीरेन्द्र पटेल पुत्र मुन्ना लाल पटेल (१९) निवासी सेमरिया जगन्नाथवासी थाना कर्वी कोतवाली जिला चित्रकूट उप्र व बुद्धराज पटेल पुत्र अनसुईया प्रसाद पटेल (२८) निवासी रैपुरा थाना रैपुरा जिला चित्रकूट उप्र को गुप्त गोदावरी मोड़ से गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि ऋ षभ पाण्डेय पुत्र विनोद पाण्डेय मोटर साइकिल से बगदरा घाटी के रास्ते चित्रकूट उप्र की ओर जा रहा था। तब बगदरा घाटी में बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने रोकते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। ऋ षभ की मोटर साइकिल, लैपटॉप, मोबाइल फ ोन सहित 15 हजार रुपए की नकदी लूट ली थी। इस अपराध के बाद उप्र और मप्र की पुलिस टीमों ने आरोपी कुलदीप सिंह पटेल निवासी नवस्ता थाना बहिलपुरवा, प्रमोद उर्फ बबलू सिंह पटेल निवासी खांच थाना बहिलपुरवा, उमेंद्र कुमार पटेल निवासी नयापुरवा रुकमा थाना बहिलपुरवा और रामविलाश नाई निवासी छीतुपुर थाना बहिलपुरवा को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि छह आरोपियों की गिरफ्तार के बाद अब नामजद किए जा चुके चार आरोपियों की तलाश है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो