सतना

अनिमेष यूसीमॉस के चैंपियन

इंदौर में रचा इतिहास

सतनाMay 14, 2019 / 10:10 pm

Jyoti Gupta

ucmass

 सतना. यूसीमॉस स्टेट लेवल प्रतियोगिता विगत दिनों इंदौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में हुई। इसमें शांभवी अबेकस एकेडमी सतना व नागौद से 270 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 6500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इसमें बच्चों को आठ मिनट में गणित के 200 प्रश्न हल करने को दिए गए। कक्षा थर्ड में पढऩे वाले अनिमेष मलिक पुत्र सुरेंद्र मलिक ने अपने वर्ग में प्रदेश के सभी शहरों से आए प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम कर जिले को गौरवान्वित किया। वरुण गुप्ता, मानन्या मेहरोत्रा फ स्र्ट रनरअप, अथर्व द्विवेदी एवं आयुष विश्वकर्मा सेकंड रनरअप, ओंकार सिंह फ ोर्थ रनरअप, राखी मेहरोत्रा, देव द्विवेदी, स्नेहा सिंह एवं जाह्नवीं पंाचवे स्थान पर रहे। साथ में यूसीमास लिस्निंग प्रतियोगिता में ओंकार सिंह ने फ स्र्ट मैरिट पोजिशन, स्नेहा सिंह थर्ड मेरिट पोजिशन और प्रागी मेहरोत्रा ने फिफ्थ मैरिट पोजिशन हासिल की। एकेडमी के 65 बच्चे मैरिट में अपना स्थान लाकर कोलकाता में होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। इन बच्चों को ग्रेजुएशन सेरेमनी में ग्रेजुएशन सर्टिफि केट व मेडल प्रदान किए गए। सफ लता पर विक्रम देव सिंह, इंस्ट्रक्टर मयूरी सिंह, अनूप कुमार और शिवांगी उपाध्याय शुभकामनाएं दी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.