scriptअसफल स्टूडेंट्स घबराएं नहीं, ‘रुक जाना नहींÓ है ना | Unsuccessful students do not panic, 'do not stop' | Patrika News

असफल स्टूडेंट्स घबराएं नहीं, ‘रुक जाना नहींÓ है ना

locationसतनाPublished: May 14, 2019 12:16:43 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 को

Unsuccessful students do not panic, 'do not stop'

Unsuccessful students do not panic, ‘do not stop’

सतना. बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 मई को आ रहा है। परीक्षा में असफ ल होने वाले छात्रों पर उनके अभिभावकों को खास ध्यान देने की जरूरत है। छात्रों को रिजल्ट से घबराने की जरूरत नहीं। क्योंकि, उनको एक और मौका ‘रुक जाना नहींÓ योजना के तहत मिलेगा। आप लोग चाहे इस योजना से जितने विषय में फेल हो उसकी परीक्षा दे सकते हैं। चाहे एमपीबोर्ड या सीबीएसई बोर्ड में असफ ल विद्यार्थियों के लिये यह योजना बनाई गई है। उत्तीर्ण होने के बाद नियमित कक्षाओं में प्रवेश ले कर पढ़ाई किया जा सकता है। इसकी संपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
धैर्य नहीं खोएं
सबसे ज्यादा विद्यार्थी गणित, अंग्रेजी विषय में असफ ल होते हैं। वे अपना धैर्य न खोएं। दोबारा पढ़ाई करना शुरू कर दें। पूरक परीक्षा में बैठें। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं 10वीं में बेस्ट ऑफ फ ाइव स्कीम लागू है। इससे भी पूरक विषय में सफ ल हो सकते हैं।
पैरेंट्स दें ध्यान

असफ ल बच्चे को डांटे नहीं। वरना वे गलत कदम उठा सकते हैं। उन्हें प्रोत्साहित करें कि कोई बात नहीं, दोबारा पढ़ो अच्छे अंकों से सफ ल हो जाओगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो