scriptUproar over death of pet dog during sterilization operation | ऑपरेशन टेबिल पर डॉग की मौत से बवाल, कब्र खुदवाकर निकलवाना पड़ा शव | Patrika News

ऑपरेशन टेबिल पर डॉग की मौत से बवाल, कब्र खुदवाकर निकलवाना पड़ा शव

locationसतनाPublished: Sep 17, 2023 07:52:27 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

ऑपरेशन के दौरान डॉग की मौत के बाद पशु चिकित्सकों के खिलाफ पुलि में दर्ज कराई गई शिकायत, पुलिस कर रही जांच।

dog_death.jpg
,,

रीवा. ऑपरेशन के दौरान डॉग की मौत पर बवाल मच गया। परिजन चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज करवाने पर पुलिस ने कब्र खुदवाकर डॉग के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए विटनरी कॉलेज बिछिया भिजवाया। घटना बिछिया थाने के विटनरी कॉलेज की बताई जा रही है।

नसबंदी ऑपरेशन के दौरान डॉग की मौत
एड. केके सिंह निवासी हमीदिया कॉलोनी के पालतू डॉग को परिजन नसबंदी करवाने के लिए विटनरी अस्पताल लेकर गए थे। नसबंदी ऑपरेशन के दौरान डॉग की मौत हो गई जिस पर परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। घटना से काफी देर तक हंगामा मचा रहा और परिजन चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने समझाईश देकर विवाद को शांत कराया।बाद में परिजन श्वान के शव को लेकर घर चले गए जिसे मोहल्ले में ही एक जगह पर दफन कर दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.