scriptलगाए पौधे, बांटे मिट्टी के पात्र | Various competitions organized by Ankuran taru | Patrika News
सतना

लगाए पौधे, बांटे मिट्टी के पात्र

अंकुरण तरु ने आयोजित की विविध प्रतियोगिताएं

सतनाApr 23, 2019 / 09:10 pm

Jyoti Gupta

Various competitions organized by Ankuran taru

Various competitions organized by Ankuran taru

सतना. प्रकृति प्रेमी संस्था अंकुरण तरु ने पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में संग्राम कॉलोनी स्थित पार्क में जन जागरुकता के लिए विविधि प्रतियोगिताएं आयोजित की। बच्चों के बीच में सिंगिंग, डांसिंग और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कॉलोनी के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मौके पर अध्यक्ष सीमा अग्रवाल भी मौजूद रहीं। संस्था की सदस्य प्रीति चौरसिया ने बच्चों को पृथ्वी का महत्व बताया। साथ ही इन बच्चों को बताया कि पौधरोपण से कैसे धरा को बचाया जा सकता है। इसके बाद संस्था द्वारा कॉलोनी में स्थित पार्क को संभालने वाले माली राजू प्रसाद को पांच पौधे लगाने के लिए दिए गए। इस दौरान पक्षियों के लिए पानी के लिए मिट्टी के पात्रों का वितरण संस्था के सदस्यों को सुंदर ग्रुप कांड द्वारा मिट्टी के पात्र बांटे गए। मौके पर धर्मेंद्र गोयल, अशोक अग्रवाल, विनोद गिलानी, आशीष मंघनानी, शिवम तिवारी, सौरभ त्रिपाठी, सुंदरकांड ग्रुप की महिला सदस्य, पार्षद नीरज, प्रीति अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, मंजू शुक्ला, शिल्पी अग्रवाल, ममता रोचलानी, वंदना अग्रवाल, निधि गुप्ता, राजेश अग्रवाल, समाजसेवी रविशंकर गौरी, राधिका अग्रवाल, डॉ. मनीषा सोईं मौजूद रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो