scriptलोकतंत्र का भाग्य विधाता एक जागरूक मतदाता | Various competitions organized on voting theme in pg collage | Patrika News

लोकतंत्र का भाग्य विधाता एक जागरूक मतदाता

locationसतनाPublished: Apr 25, 2019 08:19:42 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

– पोस्टर, रंगोली, मेहंदी से दिया मतदान करने का संदेश
– शासकीय स्वाशाषी महाविद्यालय में मतदान थीम पर आयोजित हुई विविध प्रतियोगिताएं
 

Various competitions organized on voting theme in pg collage

Various competitions organized on voting theme in pg collage

सतना. लोकतंत्र का भाग्य विधाता एक जागरूक मतदाता इस स्लोगन का महत्व समझाने, मतदाता के बीच मतदान का महत्व बताने बुधवार को शासकीय स्वाशाषी महाविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा मतदान थीम पर पोस्टर, रंगोली, मेहंदी, भाषण जैसी विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को मतदान करने का संदेश दिया गया। आपके वोट में इतनी क्षमता एक वोट से देश बदलता…, छोड़ों अपने सारे काम पहले चलो करे मतदान… , एक वोट से होती जीत-हार वोट न हो कोई बेकार जैसे स्लोगन को छात्राओं ने पोस्टर पर लिख कर एक एक वोट का महत्व बताया। मेहंदी में मतदान चिन्ह का निशान बनाया। निबंध प्रतियोगिता में मतदान का महत्व समझाया। इसके बाद सभी छात्र छात्राओं ने एक साथ मिलकर हस्ताक्षर अभियान के तहत बोर्ड पर हस्ताक्षर कर मतदान करने का संकल्प लिया। मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. राम बहोरी त्रिपाठी, नोडल अधिकारी डॉ. क्रांति मिश्रा, एनएसएस टीम अभिषेक द्विवेदी, हर्षित प्रजापति, विपिन सेन, श्रद्धा पाठक, रश्मि तिवारी मौजूद रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो