हिरासत में युवक की मौत के बाद पुलिस की बर्बरता के वीडियो वायरल
लोगों का आरोप पहले हितासत में गोली मार कर हत्या की फिर सड़क पर लोगों के साथ सरेआम की मारपीट
Published: 29 Sep 2020, 01:44 PM IST
सतना. सिंहपुर थाने में थाना प्रभारी की सर्विस रिवाल्वर से मारे गए युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ।मृतक गांव में ही कारपेंटर का काम करता था उसके परिवार में सिर्फ एक बेटी और पत्नी है युवक के परिजनों ने सोमवार को सुबह ही थाने पहुंचकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। जब जिम्मेदार अधिकारियो ने नहीं सुना तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हंगामा शुरु हो गया। बस फिर क्या था पुलिस को भी मौका मिल गया और हंगामा कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां भांजी। पुलिस की बर्बरता का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Satna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज