scriptनिगमायुक्त ने व्यापारियों से पूछा-कैसे करेंगे कचरे का निस्तारण | vindhya vyapar mela satna | Patrika News

निगमायुक्त ने व्यापारियों से पूछा-कैसे करेंगे कचरे का निस्तारण

locationसतनाPublished: Dec 06, 2019 11:25:02 am

Submitted by:

Sajal Gupta

विंध्य व्यापार मेला… तैयारियों का देखा हाल

निगमायुक्त ने व्यापारियों से पूछा-कैसे करेंगे कचरे का निस्तारण

निगमायुक्त ने व्यापारियों से पूछा-कैसे करेंगे कचरे का निस्तारण

सतना. बीटीआई मैदान में चल रही विंध्य व्यापार मेले की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को निगमायु€त अमनवीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मैदान का भ्रमण करते हुए व्यापारियों से जानकारी ली कि मेले में आने वाले वाहन सड़क पर पार्क न हों, इसके लिए €या इंतजाम किए गए हैं। मेला प्रबंधन समिति ने मेला परिसर की ड्राइंग दिखाते हुए बताया कि मैदान
के अंदर ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कोई भी वाहन सड़क पर पार्क नहीं होगा। निगमायु€त ने पूछा कि मेला सफाई एवं कचरा प्रबंधन के €या इंतजाम किए जा रहे हैं। मेला समिति के सदस्यों ने बताया कि स्वच्छता को लेकर विशेष इंतजाम किए जाएंगे। सिंगल यूज ह्रश्वलास्टिक एवं पॉलीथिन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। पानी पाउच की जगह बोतल का इस्तेमाल होगा। इस पर निगमायु€त ने पानी की बोतल के निस्तारण के बारे में पूछा। सदस्यों ने बताया कि मेला परिसर में एक बड़ा कंटेनर रखा जाएगा। उसमें मेले से निकले कचरे का निस्तारण कराया जाएगा। इस अवसर पर चेम्बर अध्यक्ष द्वारिका गुप्ता, महामंत्री ऋषि अग्रवाल, मनोहर वाधवानी, मनोज अरोरा, जाग्रत कपूर, शिवम भारती, अशोक गुप्ता सहित सभी
पदाधिकारी उपस्थित रहे। निगमायुक्त ने व्यापारियों से पूछा-कैसे करंेगे कचरे का निस्तारण
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो