scriptजिला अस्पतला में बेहतर चिकित्सा सुविधा को छात्रों का अनोखा प्रदर्शन | Virtual protest of students for better medical facilities | Patrika News

जिला अस्पतला में बेहतर चिकित्सा सुविधा को छात्रों का अनोखा प्रदर्शन

locationसतनाPublished: May 07, 2021 04:52:15 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

घरों में बैठ कर वर्चुअल प्रदर्शन से प्रशासन का ध्यान खींचने की कोशिश

वर्चवल प्रदर्शन करते छात्र

वर्चवल प्रदर्शन करते छात्र,वर्चवल प्रदर्शन करते छात्र,वर्चवल प्रदर्शन करते छात्र,वर्चवल प्रदर्शन करते छात्र,वर्चवल प्रदर्शन करते छात्र,वर्चवल प्रदर्शन करते छात्र,वर्चवल प्रदर्शन करते छात्र

सतना. एक ओर जहां कोरोना संक्रमित मरीजो की तादाद में निरंतन वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में इलाज के नाम पर खानापूरी। ये मामला छात्रों को रास नहीं आ रहा था। लेकिन करें भी तो क्या करें, कोरोना के नाम पर जिला प्रशासन पहले से धारा 144 लागू किए है। लिहाजा कोई धरना प्रदर्शन भी नहीं कर सकता। ऐसे में छात्रों ने अनोखा रास्ता निकाला और जिला अस्पताल में लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन कर शासन- प्रशासन का ध्यान भी आकृष्ट किया, वह भी सड़क पर उतरे बिना।
युवाओं ने अपने-अपने घरों पर बैठकर वर्चुअल धरना प्रदर्शन किया और कई मांग बुलंद कीं। वे घरों में हाथों में तख्तियां लेकर कैमरे के सामने बैठ गए और शासन- प्रशासन के समक्ष अपनी मांगें रखीं जो इस प्रकार हैं…
युवाओं की प्रमुख मांगें
– जिला अस्पताल सतना में जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाय
– प्लाज्मा थेरेपी के लिए प्लाज्मा डोनेट मशीन की स्थापना की जाय
-स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाए
-साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय
– सतना शहर की विभिन्न सीमेंट फैक्ट्रियां आगे आएं और जनहित में उचित कदम उठाएं
– कोविड-19 के जांच केंद्र बढ़ाए जाएं
छात्रों की चेतावनी

युवाओं ने वर्चुअल प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी भी दी कि जल्द से जल्द इन मांगों पर कार्रवाई शुरू न हुई तो युवा इससे आगे बढ़ कर अलग तरीके से आंदोलन को बाध्य होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो