script

गुलाबी ठंड के बाद पड़ने वाली है भीषण गर्मी, यहां पढ़ें पूरी भविष्यवाणी

locationसतनाPublished: Feb 20, 2019 12:58:35 pm

Submitted by:

Sukhendra Mishra

आज से पसीना छुड़ाएगा वसंत का सूरज
 

weather news in hindi

weather news in hindi

सतना. मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच ठंड के दिन लद चुके हैं। माघ मास समाप्त होते ही विंध्य की फिजा बदलने लगी है। मंगलवार को चली फाल्गुनी बयार से सूरज के तेवर तल्ख हो गए। सुबह की शुरुआत गुलाबी ठंड के साथ हुई पर दिन चढऩे के साथ गुनगुनी धूप चुभने लगी। दोहपर में वसंत के सूरज ने आंख ततेरी तो लोगों को पसीना छूट गया।
दिन का अधिकतम तापमान चार डिग्री की वृद्धि के साथ 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। मौसम में बदलाव से न्यूनतम तापमान में भी उछाल आया है। यह 2.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 13.5 डिसे दर्ज किया गया।
जो सामान्य से दो डिसे अधिक रहा। मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं का रुख बदलकर पश्चिमी हो गया है। इससे सर्दी के लिए लद चुके हैं। इस सप्ताह तेज धूप निकलने से दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ सकता है। इससे लोगों को दिन में पसीना छुड़ा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो