scriptगर्मी ने पकड़ी रफ्तार, आज से पसीना छुड़ाएगा चैत का सूरज | weather: The sun of Chait will make you sweat from today | Patrika News

गर्मी ने पकड़ी रफ्तार, आज से पसीना छुड़ाएगा चैत का सूरज

locationसतनाPublished: Mar 31, 2020 01:42:35 am

Submitted by:

Pushpendra pandey

मौसम में बदली रंगत, 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
 

Satna weather

Satna weather

सतना. विक्षोभ का असर समाप्त होते ही एक बार फिर से गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान उछल कर 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को मौसम के तेवर तीखे रहने का अनुमान हंै। तापमान का पारा ३९ डिग्री तक उछलने से चैत का सूरज पसीना छुड़ा सकता है।
अधिकतम तापमान में वृद्धि
अधिकतम तापमान में वृद्धि से अप्रैल के पहले सप्ताह में लोगों को पसीना छुड़ाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। पश्चिमी हवाएं चलने से वातावरण में नमी की मात्र तेजी से घट रही है। मौसम के बदले मिजाज और गर्मी की दस्तक से कोराना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने का अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हवा में नमी की मात्र कम होने एवं तापमान उछलने से कोई भी वायरस हवा में अधिक समय तक जिंदा नहीं रह पाते। उनके संक्रमण का क्षेत्र भी सीमित हो जाता है। सोमवार को अधिकतम तापमान ३४.९ डिसे तथा न्यूनतम तापमान १८.९ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यूं चढ़ा तापमान का पारा
दिन तापमान
२६ मार्च ३६.४
२७ मार्च २९.४
२८ मार्च ३२.०
२९ मार्च ३३.३
३० मार्च ३४.९

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो