9 मिनिट में चुराए थे 18 लाख के जेवरात
बता दें कि सतना शहर में 27 मई को दिनदहाड़े दो शातिर महिलाओं ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। महिलाओं ग्राहक बनकर शहर के सराफा व्यापारी बंटू अग्रवाल की महावीर मार्ग पर शास्त्री चौक के पास स्थित दुकान पर पहुंची थीं। दोनों ने शादी-ब्याह के हिसाब से मंगलसूत्र और कानों के सेट दिखाने को कहा था और चार-पांच सेट दिखाने पर बोलीं कि और महंगे वाले दिखाओ। फिर बाद में आने का बोलकर कुछ लिए बिना कुछ खरीदे ही कुछ देर बाद दुकान से चली गई थीं। बाद में जब दुकानदार ने गहनों के बॉक्स देखे तो उसे चोरी का पता चला था। दुकान से सोने के 6 हार व कान के 6 सेट चोरी हुए हैं। जिनकी कीमत करीब 18 लाख रुपए थी।
3 घंटे में मिटीं 3 साल की दूरियां, घर लौटीं परिवार की 'खुशियां'
सीसीटीवी फुटेज में सेट छिपाते नजर आईं महिलाएं
चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। वीडियो फुटेज में दो महिलाएं गहनों के सेट छिपाते नजर आ रही थी। वारदात के बाद ही इस बात का अंदेशा जताया गया था कि दोनों महिलाएं जिला या प्रदेश के बाहर की हो सकती हैं। बीच बाजार ज्वेलरी शॉप में चोरी की खबर मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची थी और महिलाओं की तलाश शुरु की थी।
देखें वीडियो-