हम में भी है उड़ने का हौसला
विश्व विकलांग दिवस पर ऑडिटोरियम में कार्यक्रम

सतना मंगलवार का दिन डिसेएबल बच्चों के नाम रहा। विश्व विकलंगता दिवस पर आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में भाग लेने का उन्हे मौका मिला। फिर या उनकी कमजोरी भी उन्हें अपना हुनर दिखाने से रोक नहीं पाई। जिस तरह से वे विविध प्रतियोगिता में भाग लेकर हुनर दिखा रहे थे एेसा प्रतीत हो रहा था कि वे कह रहे हैं कि कोई मौका दे कर तो देंखे, हम में भी उडऩे का हौसला है। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिता मेंडिसेएबल बच्चों ने मस्ती भी। रंगोली, ड्राइंग, पेटिंग प्रतियोगिता में जहां प्रतिभागियों ने कल्पनाओं को उकेरा तो वही दौड़, गोला फेंक प्रतियोगिताओं में दम दिखाया। इस बीच संगीत प्रतियोगिता में सभी ने एक से बढ़कर एक संगीत प्रस्तुत किया। वहीं कुर्सी दौड़ और रस्साकसी को भी सभी ने एंजॉय किया। सभी प्रतियोगिता सीनियर जूनियर ग्रुप में आयोजित की गई। जिसमें स्नेह सदन, प्रेम सदन बरीकला कोठी, सीडल्यूएसएम छात्रावास, सीडल्यूएसएन धवारी, प्रेरणा मंद बुद्धि के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीएम ने किया। जबकि सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक एपी द्विवेदी ने विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट शील्ड प्रदान किया। इसके अलावा बच्चों को बैग, टिफिन, बॉटल भी दिया गया ।
अब पाइए अपने शहर ( Satna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज