script

पहले जनता सरकार के पास जाती थी, अब सरकार जनता के घर जा रही

locationसतनाPublished: Dec 31, 2019 01:14:44 am

Submitted by:

Pushpendra pandey

प्रभारी मंत्री घनघोरिया ने बेरमा में 118 हितग्राहियों को वितरित किया हितलाभ
 

Your government at your door in satna

Your government at your door in satna

सतना. जनपद पंचायत मैहर की ग्राम पंचायत बेरमा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने 118 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि पहले जनता सरकार के पास जाती थी, अब सरकार जनता के घर-गांव जाती है। अब गांव में जनता की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। शासन की योजनाओं का लाभ अब जनता तक सीधे पहुंचाया जा रहा है। सीएम ने किसानों के 2 लाख रुपए तक ऋण माफी, कन्या विवाह योजना की राशि 51 हजार, पेंशन राशि 300 से बढ़ाकर 600 रुपए किया है। छिंदवाडा को विकास का मॉडल बनाया गया है। इस मॉडल की तर्ज पर प्रदेश के सभी जिलों का विकास किया जाएगा। मैहर विस से कांग्रेस नेता श्रीकांत चतुर्वेदी ने सीमेंट फैक्ट्रियों में क्षेत्रीय लोगों को रोजगार दिलाने की मांग रखी।

कर्मचारी पात्रों को योजना का लाभ दिलाएं
संभागायुक्त डॉ अशोक कुमार भार्गव ने कहा कि शासन का उद्देश्य जनता के विकास, चेहरे पर मुस्कान तथा समस्याओं का निराकरण करना है। कर्मचारी निष्ठा, लगन से कार्य कर योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाएं। आईजी चंचल शेखर ने कहा कि पुलिस विभाग की 100 डायल की सुविधा का लाभ उठाएं। इस दौरान जिपं उपाध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह, मैहर नप अध्यक्ष धर्मेश घई, कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह, जिपं सीईओ ऋजु बाफना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, मनीष तिवारी, गोविन्द पटेल, मदनकांत पाठक, रामनिवास उर्मलिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरेश अग्रवाल, जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य उपस्थित रहे।

इन्हें मिला हितलाभ
118 हितग्राहियों को 99.65 लाख रुपए के हितलाभ वितरित किए। इनमें महिला बाल विकास लाड़ली लक्ष्मी योजना के 6 बालिकाओं, एनआरएलएम के 20 हितग्राहियों, मुख्यमंत्री स्वरोजगार के 5 हितग्राहियों को स्वरोजगार, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण के 6 हितग्राहियों, उद्योग व्यापार केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के 5 हितग्राहियों, कृषि विभाग के 10 कृषकों को कृषि यंत्र, पशुपालन विभाग के 2 हितग्राहियों, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसूती सहायता के 5 हितग्राहियों एवं परिवार कल्याण के एक हितग्राही, सामाजिक न्याय (पेंशन) विभाग द्वारा 43 हितग्राहियों तथा राजस्व विभाग द्वारा 16 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, खसरा आदि हितलाभ वितरण किए गए। दो दिव्यांगों को ट्राइसिकिल एवं एक को बैशाखी भी दी गई।

1.86 करोड़ के कामों का भूमिपूजन
बेरमा में आयोजित कार्यक्रम में 1 करोड़ 86 लाख 29 हजार रुपए के 7 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं 5 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत बठिया, करतहा, करौंदी काप नादन, कल्याणपुर में 27 लाख 71 हजार रुपए प्रत्येक गौशाला, बेरमा में शासकीय उचित मूल्य दुकान 5 लाख रुपए, आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-3 में 7 लाख 80 हजार, आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-8 कुदरा में 7 लाख 80 हजार के निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं ग्राम पंचायत धतूरा, पोड़ी, भमरहा, गौरइयाकला में 10-10 लाख की लागत से निर्मित समुदायिक भवनों एवं ग्राम पंचायत पकरिया में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र लागत 14 लाख 85 हजार का लोकार्पण किया गया। बांधी मौहार में गौशाला का लोकार्पण किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो