scriptयुवाओं की टोली ने नाटक के जरिए बताया नशा करने के दुष्परिणाम | Youth's gang told the effect of the drug addiction through the play | Patrika News

युवाओं की टोली ने नाटक के जरिए बताया नशा करने के दुष्परिणाम

locationसतनाPublished: Jan 14, 2019 09:51:40 pm

Submitted by:

Jyoti Gupta

आरंभ युवाओं की एक नई सोच के सदस्यों ने टिकुरिया टोला लखन चौराहे में किया नुक्कड़ नाटक

Youth's gang told the effect of the drug addiction through the play

Youth’s gang told the effect of the drug addiction through the play

सतना. आरंभ युवाओं के एक नई सोच लगातार समाज में जागरूकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार को टिकुरिया टोला स्थित लखन चौराहे में नुक्कड़ नाटक किया गया । इस नाटक के जरिए आरंभ की टीम ने समाज को उसका आईना दिखाते हुए बताया कि नशा हमारे और हमारे समाज के लिए कितना घातक है । नशे के कारण कई मौतें होती है। कई परिवार टूट जाते हैं व गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट लगाना कितना जरूरी है । साथ ही नाटक के माध्यम से ही लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही बताया कि किस तरह से एक संगठन बना कर उनकी संस्था द्वारा 400 लोगों को रक्तदान किया गया। वहां मौजूद लोगों से रक्तदान और नशा न करने का संकल्प भी दिलवाया। नाटक की प्रस्तुति अंकित रॉकी शर्मा, अंकित गुप्ता, रोहित सिंह दददे, साहिर कुरेशी, अजय त्रिपाठी, राहुल कटिया, सुप्रिया पांडे, सोनाली सिंह, परिहार, अंजली सिंह बिसेन, प्रियंका गुप्ता, रानी साहू, विपिन शर्मा, रमजान खान मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो