script10 घंटे बाधित रहा ट्रेन मार्ग | 10 hours interrupted train route | Patrika News

10 घंटे बाधित रहा ट्रेन मार्ग

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 04, 2019 08:29:07 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . कोटा-भरतपुर ट्रेन मार्ग पर पीलोदा-श्रीमहावीर के बीच बुधवार रात्रि करीब सवा बारह बजे हापा जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के पेंटोग्राफ से उलझकर ओएचई का तार टूट गया। ऐसे में ट्रेन संचालन एकबारगी जहां का तहां ठहर गया। रात्रि 12.12 बजे बाधित हुआ मार्ग गुरुवार सुबह 9.50 बजे शुरू हो सका। इससे कई ट्रेनें दो से चार घंटे तक खड़ी रहीं।

gangapurcity news

10 घंटे बाधित रहा ट्रेन मार्ग

– गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, कोटा, हिण्डौन, बयाना एवं भरतपुर से पहुंचे टावर वैगन
गंगापुरसिटी . कोटा-भरतपुर ट्रेन मार्ग पर पीलोदा-श्रीमहावीर के बीच बुधवार रात्रि करीब सवा बारह बजे हापा जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के पेंटोग्राफ से उलझकर ओएचई का तार टूट गया। ऐसे में ट्रेन संचालन एकबारगी जहां का तहां ठहर गया। रात्रि 12.12 बजे बाधित हुआ मार्ग गुरुवार सुबह 9.50 बजे शुरू हो सका। इससे कई ट्रेनें दो से चार घंटे तक खड़ी रहीं।

जानकारी के मुताबिक रात्रि को हापा-जम्मूतवी ट्रेन एक्सप्रेस पीलोदा-श्रीमहावीर के बीच से निकल रही थी। इसी दौरान खंभा नंबर 1115/4 के पास ट्रेन का पेंटो यहां से गुजर रही ओएचई लाइन से उलझ गया। इससे लाइन का तार टूट गया। सूचना पर गंगापुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, हिण्डौन, बयाना एवं भरतपुर से टावर वैगन मौके पर पहुंचे और लाइन दुरुस्त के कार्य में जुट गए। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद लाइन को ठीक किया जा सका। ऐसे में ट्रेन यहां चार घंटे तक खड़ी रही। डाउन लाइन पर ट्रेन के खड़े रहने के कारण कुछ गाडिय़ों को अप लाइन से निकाला गया। इस दौरान यात्रियों को खासी परेशानी हुई।

यह ट्रेन हुई प्रभावित


रेलवे प्रशासन के अनुसार लाइन बाधित होने के बाद कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। इंटरसिटी एक्सपे्रस यहां रात्रि 1.25 बजे आई, जो 2.40 बजे रवाना हुई। मेवाड़ एक्सप्रेस 2.40 पहुंची, जो 4.35 बजे रवाना हुई। आगरा की ओर जाने वाला कट्टा 3.20 बजे आया, जो 4.15 बजे रवाना हुआ। पश्चिम एक्सप्रेस 5.05 मिनट पर पहुंची, जो 5.30 बजे रवाना हो सकी। बांद्रा-हरिद्वार 5.45 बजे आई, जो 6.35 बजे रवाना हुई। इसके अलावा देहरादून एक्सप्रेस उदेई में 2 घंटे तक खड़ी रही। वहीं होली-डे एक्सपे्रस भी करीब दो घंटे की देरी से चली।

इनका कहना है
ट्रेन के पेंटो में उलझकर पीलोदा-महावीरजी के पास तार टूट गया। सूचना मिलने पर तुरंत ही टावर वैगन और कर्मचारी रवाना किए गए। अन्य स्टेशनों से भी टावर वैगन लाइन के दुरुस्तीकरण के लिए पहुंच गए। गाड़ी के बीच में खड़ी रहने से कई गाडिय़ां देरी से चलीं। सुबह 9.50 बजे तक गाडिय़ां पूरी तरह से सुचारू हो गईं।
– छुट्टनलाल मीणा, स्टेशन अधीक्षक गंगापुरसिटी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो