script11०० कलशों की निकाली कलश यात्रा | 11 kalash kalash yatra taken out | Patrika News

11०० कलशों की निकाली कलश यात्रा

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 18, 2020 07:17:04 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . क्षेत्र के कुनकटा कलां गांव स्थित भोजा बाबा मंदिर पर शनिवार से सात दिवसीय वार्षिक मेले का शुभारम्भ हुआ। मेले का शुभारम्भ श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान के साथ हुआ। इस अवसर पर 11०० कलशों की शोभायात्रा निकाली गई।

11०० कलशों की निकाली कलश यात्रा

11०० कलशों की निकाली कलश यात्रा

गंगापुरसिटी . क्षेत्र के कुनकटा कलां गांव स्थित भोजा बाबा मंदिर पर शनिवार से सात दिवसीय वार्षिक मेले का शुभारम्भ हुआ। मेले का शुभारम्भ श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान के साथ हुआ। इस अवसर पर 11०० कलशों की शोभायात्रा निकाली गई।

आयोजन से जुड़े मनोज कुनकटा ने बताया कि कलश यात्रा गांव स्थित सीतारामजी के मंदिर से विधिवत पूजन के साथ प्रारम्भ हुई। महिलाएं सिर पर कलश धारण कर बैंडबाजों के साथ मंगल गीत गाती चल रही थीं। वहीं कुछ महिलाएं डीजे की धुन पर नृत्य कर रही थीं। ग्रामीण उत्साह के साथ भोजा बाबा के जयकारे लगाते आगे बढ़ रहे थे। कलश यात्रा पर रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई।
भोजा बाबा मंदिर पर प्रतिवर्ष ४६ गांव बांसरोटा परिवारों की ओर से मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें कुनकटा कलां,मच्छीपुरा, बाढ़, किशन की झौपड़ी, कोठी काड़ी दड़ी, बाढ़ नेहड़ी एवं मोतीपुरा सहित अन्य गांवों के लोग भाग लेते हैं। मेले का समापन 26 जनवरी को भंडारे के साथ होगा।

हृदय को पवित्र करने वाला हर कार्य पुण्य : भागवत कथावाचक छैल बिहारी शास्त्री ने पहले दिन कथा का महात्यम बताते हुए कहा कि धर्म का प्रयोजन मोक्ष के लिए होता है। धर्म को धन प्राप्ति का मार्ग नहीं समझें। भगवान ने धन, धर्म के लिए दिया है। इसे व्यर्थ ही भोग में खर्च नहीं करना चाहिए, जो भी वस्तु हमारे हृदय को पवित्र करती है। वही असल में पुण्य कहलाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो