script113 बेटियों ने दी परीक्षा, 93 हो गईं फेल, उपखंड मुख्यालय स्थित स्कूल के हाल, महज 17.70 प्रतिशत रहा परिणाम | 113 girls passed examinations, 93 turned out, only 17.70 percent result | Patrika News

113 बेटियों ने दी परीक्षा, 93 हो गईं फेल, उपखंड मुख्यालय स्थित स्कूल के हाल, महज 17.70 प्रतिशत रहा परिणाम

locationसवाई माधोपुरPublished: Jun 07, 2019 02:09:10 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

113 बेटियों ने दी परीक्षा, 93 हो गईं फेल, उपखंड मुख्यालय स्थित स्कूल के हाल, महज 17.70 प्रतिशत रहा परिणाम

school

school in sawaimadhopur

गंगापुरसिटी . सरकार के तमाम प्रयास विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों तक लाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। इसकी बड़ी वजह स्कूलों का गिरता परीक्षा परिणाम है। सरकारी स्कूलों में बच्चों को कैसी तालीम मिल रही है। इसकी बानगी हाल ही जारी हुए 10वीं बोर्ड के परिणामों में देखने को मिल रही है। उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत कुल 113 बेटियों में से इस बार महज 20 ही उत्तीर्ण हो चुकी हैं। स्कूल का परिणाम 17.70 प्रतिशत रहा है।
सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाकर बच्चों को जोडऩे के जतन शिक्षा विभाग की ओर से किए जा रहे हैं, लेकिन न्यून परिणामों पर विभागीय खामोशी बरकरार है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुरसिटी में इस बार 113 बालिकाओं ने 10वीं की परीक्षा दी। इनमें से 20 ही उत्तीर्ण हो सकीं। खास बात यह है कि इन 20 बालिकाओं में से प्रथम श्रेणी में मात्र 2 ही बालिकाएं पास हुई हैं। वहीं 8 बालिकाएं सैकिंड तथा 10 बालिकाएं थर्ड डिवीजन पास हुई हैं।
आंकड़े एक नजर में
कुल पंजीयन – 115
परीक्षा में बैठीं – 113
प्रथम श्रेणी पास – 2
द्वितीय श्रेणी पास – 8
तृतीय श्रेणी पास – 10
कुल -उत्तीर्ण – 20
अनुत्तीर्ण – 93

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो