scriptअस्पताल को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर किए भेंट | 15 oxygen cylinders presented to the hospital | Patrika News

अस्पताल को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर किए भेंट

locationसवाई माधोपुरPublished: May 14, 2021 01:11:35 pm

Submitted by:

rakesh verma

अस्पताल को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर किए भेंटवजीरपुर. राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर ह्यूरिष्टिक क्लब खण्डीप के सदस्य भरतराज की स्मृति में क्लब की ओर से गुरुवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय खण्डीप को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए गए।

अस्पताल को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर किए भेंट

अस्पताल को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर किए भेंट

अस्पताल को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर किए भेंट
वजीरपुर. राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर ह्यूरिष्टिक क्लब खण्डीप के सदस्य भरतराज की स्मृति में क्लब की ओर से गुरुवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय खण्डीप को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए गए। उप जिला कलक्टर नवरत्न कोली व उपजिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि गांव के ह्यूरिष्टिक क्लब द्वारा गांव के चिकित्सालय के लिए सराहनीय कदम उठाया गया। ऐसे काम के लिए सभी संगठनों को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिससे गांव समस्याओं का निदान हो सके। ह्यूरिष्टक क्लब अध्यक्ष राजवीर सिंह मीणा ने बताया कि खण्डीप निवासी भरतराज मीणा क्लब के सक्रिय सदस्य रहे थे। जिनका कोरोना होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी स्मृति में खण्डीप चिकित्सालय को 15 आक्सीजन से सिलेंडर भरे हुए और 4 रेगुलेटर अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली, उपजिला कलक्टर वजीरपुर नरेन्द्र कुमार मीणा, हॉस्पिटल प्रभारी रामचरण मीणा के समक्ष भेंट किया। इस अवसर पर भंवरसिंह मीणा प्रधानाचार्य उदयसिंह, राजवीर, जलधारी, सुरेश चंद, प्रेमसिंह, अशोक, अजीत, निहालसिंह, मानसिंह, योगेंद्र, यादवेंद्र, अशोक, खन्ना नाहरसिंह पूरा वाले की उपस्थित रहे।
केप्शन- वजीरपुर. खण्डीप अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेण्डर भेंट करते क्लब सदस्य व मौजूद अन्य लोग।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो