35 गांवों की 1802.26 लाख रुपए की डीपीआर अनुमोदित
35 गांवों की 1802.26 लाख रुपए की डीपीआर अनुमोदित

सवाईमाधोपुर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन अनुमोदन के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कार्यकारी परिषद की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में प्रथम चरण में प्रत्येक पंचायत समिति के पांच-पांच गांवों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर चर्चा के बाद 1802.26 लाख रुपए के कार्यो का अनुमोदन किया गया। बैठक में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए नालियों का निर्माण, तरल पदार्थो का निस्तारण, जैविक खाद, ठोस कचरे के निस्तारण, घर- घर से कचरा संग्रहण के लिए ट्राई साइकिल, ई-रिक्शा आदि के माध्यम से व्यवस्था सहित अन्य कार्यो की विस्तृत डीपीआर रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया। डीपीआर रिपोर्ट के अनुसार संबंधित गांव की जनसंख्या, कुल परिवार, कुल पशुधन, अनुमानित प्रतिदिन का जैविक, अजैविपक एवं ग्रे-वाटर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन तथा इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन, एफएफसी एवं मनरेगा से डवटेल करते हुए गांव वाइज लागत का अनुमोदन किया।
इन गांवों की डीपीआर अनुमोदित
पंचायत समिति सवाई माधोपुर के आटूण कलां के लिए 47.58 लाख, जीनापुर के लिए 40.96 लाख रूपये, शेरपुर के लिए 59.28 लाख, रांवल के लिए 47.58, रामडी के लिए 49.98 लाख की डीपीआर अनुमोदित की गई। इसी प्रकार पंचायत समिति खंडार के मेई कलां की 18.14, टोडरा की 25.69, गोठडा की 21.09, क्यारदा कलां की 24.30, अल्लापुर की 15.24 लाख की, पंचायत समिति गंगापुर के छावा की 42.31, टोकसी की 46.44, मेडी की 31.32, जाट बडौदा की 32.40 की, मालियो की चौकी की 31.70 लाख की, पंचायत समिति चौथ का बरवाडा के रजमाना की 29.67, चौथ का बरवाड़ा की 96.79, बलरिया की 30.95, बिंजारी की 31.25, जौंला की 44.32 लाख रूपए की डीपीआर स्वीकृत की गई है। पंचायत समिति बौंली के बोरदा में 65.37, मोरन में 59.48, गोतोड में 88.78, कोड्याई में 166.32, जस्टाना के लिए 91.17 लाख के कार्य अनुमोदित किए गए। पंचायत समिति ममलारना डंूंगर के गंभीरा के लिए 58.28, कुंडली नदी में 95.74, तारनपुर में 67.63, एबरा में 140.97 एवं मकसूदनपुरा में 80.36 लाख रूपए की, पंचायत समिति बामनवास के शंकरपुरा में 15.57, भंवरकी में 27.38, रामसिंहपुरा में 20.36, सिरसाली में 20.27 एवं सीतापुरा में 31.59 लाख की डीआरआर अनुमोदित की गई। इस प्रकार जिले में प्रथम चरण में एसबीएम से 445.60 लाख, एफएफसी में 706.53 एवं मनरेगा से 650.13 कुल 1802.26 लाख रूपए के कार्य ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएस चौहान, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, एसबीएम डीपीसी बलवंत सिंह, सभी विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज