script19 अफसरों ने 72 कार्यालयों की जांच की तो ये हुआ उजागर… | 19 officers investigated 72 offices, it was revealed ... | Patrika News

19 अफसरों ने 72 कार्यालयों की जांच की तो ये हुआ उजागर…

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 22, 2021 08:18:33 pm

Submitted by:

rakesh verma

19 अफसरों ने 72 कार्यालयों की जांच की तो ये हुआ उजागर…-मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सभी 13 कार्मिक उपस्थित मिलेसवाईमाधोपुर. सरकारी कार्मिक समय पर कार्यालय आते हैं या नहीं, नियत समय से पूर्व कार्यालय से चले जाते हैं या नहीं, कार्यालय में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए सोमवार को जिला कलक्टर ने 19 अधिकारियों से 72 कार्यालयों की जांच करवाई। इस दौरान कई विभागों की स्थिति लापरवाही पूर्वक मिली।

19 अफसरों ने  72 कार्यालयों की जांच की तो ये हुआ उजागर...

19 अफसरों ने 72 कार्यालयों की जांच की तो ये हुआ उजागर…

19 अफसरों ने की 72 कार्यालयों की जांच तो ये हुआ उजागर…
-मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सभी 13 कार्मिक उपस्थित मिले
सवाईमाधोपुर. सरकारी कार्मिक समय पर कार्यालय आते हैं या नहीं, नियत समय से पूर्व कार्यालय से चले जाते हैं या नहीं, कार्यालय में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए सोमवार को जिला कलक्टर ने 19 अधिकारियों से 72 कार्यालयों की जांच करवाई। इस दौरान कई विभागों की स्थिति लापरवाही पूर्वक मिली।
जनता से जुड़े विभागों में कार्मिक नदारद मिले
जांच के दौरान जिला मुख्यालय पर जेवीवीएनएल एसई कार्यालय में 10 में से 5, पीएचईडी एसई कार्यालय में 15 में से 3, सवाईमाधोपुर नगरपरिषद में 31 में से 2, सवाईमाधोपुर पीएचईडी एक्सईएन में 10 में से 3, जल संसाधन अधिशासी अभियंता कार्यालय में अधिशासी अभियंता समेत 3, जिला अस्पताल में 6 6 में से 22, संयुक्त निदेशक जीपीएफ कार्यालय में 25 में से 9, जेवीवीएनएल एक्सईएन कार्यालय में 13 में से 2, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन कार्यालय में 11 में से 3, आईसीडीएस सीडीपीओ कार्यालय में सभी 5 कार्मिक अनुपस्थित मिले। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सभी 13 कार्मिक उपस्थित मिले। इस पर तहसीलदार प्रीति मीणा ने कार्मिकों को ऐसे ही कार्य करने को कहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो