सवाई माधोपुर

जिले में आया 2600 मीट्रिक टन डीएपी

जिले में आया 2600 मीट्रिक टन डीएपी

सवाई माधोपुरOct 23, 2021 / 08:31 pm

Subhash

सवाईमाधोपुर. रेलवे स्टेशन पर डीएपी की रैक के सवाई माधोपुर पहुुंचने पर जायजा लेकर लेते जिला कलक्टर।

सवाईमाधोपुर. लंबे समय से डीएपी की बाट जोह रहे किसानों को राहत मिली है। जिला मुख्यालय पर शनिवार को मालगाड़ी से 2600 मीट्रिक टन डीएपी की रैक उतरी। उधर, पहली रैक आने पर जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया।
किसानों को सोमवार से डीएपी की उपलब्धता ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से होगी। मुंद्रा पोर्ट से आईपीएल कंपनी का 2600 मीट्रिक टन डीएपी की रैक शनिवार सुबह 5 बजे सवाईमाधोपुर पहुंचा।
रैक के पहुंचने पर जिला कलक्टर ने मौके पर पहुंचकर डीएपी को आवंटित जीएसएस तक पहुंचाने तथा किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए कृषि विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिए। उन्होंने आईपीएल कंपनी के प्रतिनिधि, कृषि उप निदेषक एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए।
1200 मीट्रिक टन मिलेगा जिले को
जिले में 2600 मीट्रिक टन में से सवाईमाधोपुर जिले को लगभग 1200 मीट्रिक टन मिलेगा, जबकि शेष खाद पड़ौसी जिले को आंवटित होगा। कलक्टर ने बताया कि शीघ्र ही जिले को डीएपी की नई खेप मिलने की उम्मीद है। किसानों को डीएपी की उपलब्धता सोमवार से ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि पर्यवेक्षक एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्मिकों की उपस्थिति में होगी। प्रति आधार कार्ड 2 बेग दिए जाएंगे। कृषि उप निदेश्शक को किसी भी स्थिति में गड़बड़ी एवं अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। कोई डीलर गड़बड़ी करता पाया जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
फैक्ट फाइल
-सुबह 5 बजे मुंद्रा पोर्ट से सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची पहली डीएपी की पहली रैक।
-2600 मीट्रिक टन आया डीएपी।
-1200 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध होगा सवाईमाधोपुर जिले को।
-1400 मीट्रिक टन डीएपी टोंक, करौली सहित अन्य जिले में होगा आवंटित।
– सोमवार को ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध होगा डीएपी।
– जिले में इस बार 18 हजार मीट्रिक टन डीएपी का रखा गया है लक्ष्य।
– जिले को जल्द ही एक और मिलेगी डीएपी की नई खेप।

Home / Sawai Madhopur / जिले में आया 2600 मीट्रिक टन डीएपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.