scriptदो दिन में आए 27 पॉजिटिव केस | 27 corona cases in last 48 hours | Patrika News

दो दिन में आए 27 पॉजिटिव केस

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 21, 2020 09:31:26 pm

Submitted by:

Arun verma

तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

दो दिन में आए 27 पॉजिटिव केस

भाड़ौती. कस्बे के मुख्य बाजार में सब्जी के ठेले वालों का चालान काटते हुए।

सवाईमाधोपुर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिले में पिछले दो दिन में कुल 27 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से नौ केस सोमवार एवं 18 कोरोना संक्रमित केस रविवार रात के शामिल हैं। ऐसे में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढकऱ 1085 की संख्या पर पहुंच
गया है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार शास्त्री नगर खैरदा निवासी 21 वर्षीय युवती व 19 वर्षीय युवक, जीपीएफ ऑफिस से 57 वर्षीय पुरुष, रेलवे कॉलोनी सवाईमाधोपुर से 25 वर्षीय महिला,महावीर नगर से 21 वर्षीय युवती व गौतम कॉलोनी से 40 वर्षीय पुरुष, मैन मार्केट सारसोप से 75 वर्षीय पुरुष, चौथकाबरवाड़ा से 30, 25, 25,28, 38, 34 वर्षीय पुरुष व 50 वर्षीय महिला, भैड़ोली से 27 वर्षीय पुरुष,भगवतगढ़ से 67, 46 वर्षीय पुरुष, पचाला से 20 वर्षीय युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसी प्रकार सोमवार को अलग-अलग स्थानों से नौ जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
बरवाड़ा में 7 मिले कोरोना पॉजिटीव
चौथ का बरवाड़ा. कस्बा समेत क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। गत रविवार देर रात को आई रिपोर्ट में 7 लोग कोरोना पॉजिटीव मिले। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी तपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की एडवायजरी की पालना को लेकर लोगों जागरूक किया जा रहा है। वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा सैंपलिंग का कार्य तेज किया गया है। इधर, कस्बे से 300 के करीब लोगों के कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट
आनी शेष है।
काटे चालान
भाड़ौती. जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। संक्रमण के रोकथाम के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। इसी के तहत मलारना डूंगर तहसीलदार किशन मुरारी मीणा के नेतृत्व में भाड़ोती कस्बे के मुख्य बाजार में गश्त की गई। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के चालान
काटे गए।
तहसीलदार ने बताया कि बिना मास्क लगाए एवं सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों, ग्राहकों व बिना मास्क के वाहन चलाने वालों के खिलाफ नियमानुसार चालान काटे गए। वहीं मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की हिदायत दी गई। इस अवसर पर पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो