scriptदसवीं बोर्ड में 529 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित | 529 candidates absent in tenth board | Patrika News

दसवीं बोर्ड में 529 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

locationसवाई माधोपुरPublished: Jun 30, 2020 07:31:58 pm

Submitted by:

Subhash

दसवीं बोर्ड में 529 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

दसवीं बोर्ड में 529 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सवाईमाधोपुर में बजरिया में राबाउमावि पर बोर्ड परीक्षा के दौरान निरीक्षण करती प्रधानाचार्या।

सवाईमाधोपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा की शेष रही परीक्षाएं मंगलवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। केन्द्रों पर दूसरे दिन अंतिम पेपर हुआ।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा 125 केन्द्रों व उपकेन्द्रों पर हुई। दूसरे दिन गणित विषय का पेपर हुआ। जिले में कुल पंजीकृत विद्यार्थी 25 हजार 170 थे। इनमें से 24 हजार 641 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 529 अनुपस्थित रहे। कक्षा दस गणित में कुल 24 हजार 878 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 24 हजार 357 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 521 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार प्रवेशिका गणित में कुल 292 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 284 ने परीक्षा दी, जबकि 8 अनुपस्थित रहे। इधर, परीक्षा को लेकर केन्द्रों पर दो गज की दूरी, सैनेटाइजर का प्रयोग, मास्क व नियमों की पालना की। इंदिरा कॉलोनी स्थित राबाउमावि परीक्षा केन्द्र पर दो गज की दूरी पर बैठकर परीक्षार्थी परीक्षा देते दिखाई दिए।
जिला शिक्षा अधिकारियों ने किया निरीक्षण
बोर्ड परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारियों ने विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्रों पर दो गज की दूरी, सैनेटाइजर का प्रयोग, मास्क व नियमों का जायजा लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो