थाने पर पहुंचे कई गांवों के ग्रामीणउपखंड खण्डार क्षेत्र के गाँव कानेटी, बांगडदा, बाजोली, चित्तोला, मोरोज, वीरपुर, कोसरा, काकारोली व क्यारदा आदि कई गांवों के किसान बुधवार को थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस का पूरा मामला बताया और आरोपी के खिलाफ रोष जताया। क्षेत्र के पीड़ित किसान केशव, राधेश्याम गुर्जर, मुकट गुर्जर, मुकेश गुर्जर, बदरी गुर्जर, राजेश, देवी लाल, भरत लाल, रामदयाल, रमेश रुपसिंह, रुपनारायण, हीरालाल, काडूराम, गंगाराम, मनफूल, कमल, मोतीलाल, रामफूल, रामसिंह, भजनलाल, रामकल्याण, राजेश, रणजीत बैरवा, बनवारी शर्मा, कैलाश, गिर्राज, हरी, मदरूप, हेमराज व चतरू आदि ने बताया कि व्यापारी मुकेश गोयल क्षेत्र के गांवों में जिंस खरीद-फरोख्त कर था। उसने क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों की लाखों रुपए की जिंस खरीदी थी।
फसल के पैसे लेने जाते तो एक-दो दिन की कहताकिसानों ने बताया कि फसल खरीदन के बाद किसान जब व्यापारी के पास पैसे लेने जाते तो एक-दो दिन का नाम लेकर टरका देता था। किसान विश्वास करके आ जाते। क्षेत्र के किसान रुपए लेने के लिए व्यापारी के घर गए तो ताला लगा हुआ था। उसका मोबाइल भी बन्द था। संपर्क करने पर भी उसका कोई अता-पता नहीं चला। किसानों का आरोप है कि व्यापारी किसानों के साथ धोखाधड़ी कर लापता हो गया है। किसानों ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।
इनका कहना है ....व्यापारी के द्वारा धोखाधड़ी कर किसानों की फसल के रुपए लेकर भागने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम गठित कर मामले की तहकीकात की जा रही। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
अब्दुल रहमान, एएसआई, थाना बहरावण्डा कलां