बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

बौंली. ग्राम गंगवाड़ा में मुख्य निवाई रोड पर अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से सड़क पर जाम लग गया। जाम के चलते वाहन चालकों व यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ ग्रामीणों के विरोध के चलते लगभग दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही और वाहन चालक व यात्री बीच रास्ते में परेशान रहे। ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क की मुख्य मार्ग पर बने घर के सामने पलटी, हालांकि बड़ा हादसा होने से बच गया। अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली दिन भर बेखौफ दौड़ते हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र इन पर अंकुश लगाने की मांग की। दुर्घटना के बाद मौके से चालक फरार हो गया।मामले की जानकारी पर बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मंगवाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटवाया। साथ ही वाहन को जब्त कर वाहन मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करवाई।
ग्राम विकास अधिकारी निलम्बित
सवाईमाधोपुर. नवपदास्थापित ग्राम विकास अधिकारी को रेकॉर्ड व चार्ज नहीं देने पर करमोदा ग्राम विकास अधिकारी हरमुन्नी बाई मीणा को विकास अधिकारी ने तुरंत प्रभाव से निलम्बित किया है। इसमें बताया कि हरमुन्नी बाई ने ग्राम पंचायत लोरवाड़ा लगाया था। इस पर उन्होंने करमोदा में नवपदास्थापित ग्राम विकास अधिकारी को रेकॉर्ड व चार्ज नहीं दिया व उच्च अधिकारी से अभद्र व्यवहार भी किया। इस पर उन्हें निलम्बित कर मुख्यालय पंचायत समिति सवाईमाधोपुर किया गया है। वहीं अजनोटी ग्राम विकास अधिकारी जयपाल मीना को ग्राम पंचायत लोरवाड़ा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज