scriptआफत बना अंधड़, टिन-टप्पर उड़े | aaphat bana andhad, tin-tappar ude | Patrika News

आफत बना अंधड़, टिन-टप्पर उड़े

locationसवाई माधोपुरPublished: Apr 16, 2019 09:16:30 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . शहर में मंगलवार को अंधड़ आफत बनकर आया। तेज अंधड़ से कई जगह टिन-छप्पर उड़ गए। तेज अंधड़ से कई जगह बिजली के तार भी टूट गए। इससे शहर देर शाम तक अंधेरे में डूबा रहा। रीको एरिया क्षेत्र में मालियों की ढाणी स्थित एक मकान के तीन कमरों की टिन उड़ गईं। ऐसे में परिवार के पास सिर ढंकने को भी छत नहीं बची। अंधड़ के बाद तेज गर्जना के साथ बारिश हुई। इससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आया।

gangapurcity news

आफत बना अंधड़, टिन-टप्पर उड़े

गंगापुरसिटी . शहर में मंगलवार को अंधड़ आफत बनकर आया। तेज अंधड़ से कई जगह टिन-छप्पर उड़ गए। तेज अंधड़ से कई जगह बिजली के तार भी टूट गए। इससे शहर देर शाम तक अंधेरे में डूबा रहा। रीको एरिया क्षेत्र में मालियों की ढाणी स्थित एक मकान के तीन कमरों की टिन उड़ गईं। ऐसे में परिवार के पास सिर ढंकने को भी छत नहीं बची। अंधड़ के बाद तेज गर्जना के साथ बारिश हुई। इससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आया।

कमरों के ऊपर से उड़ गई टिन


तेज अंधड़ से मालियों की ढाणी निवासी पप्पू मीना के मकान में बने तीन कमरों पर डले टिनशैड़ उड़ गए। ऐसे में परिवार के पास सिर छिपाने को भी छत नहीं बची। मीना ने बताया कि तेज हवा के साथ टिन उडक़र बगल में टूटकर गिर गईं। इनमें से एक कमरे में परचून की दुकान थी। इसके बाद आई बारिश से घर तथा दुकान में रखा सामान भीगकर खराब हो गया। साथ ही कमरों के सामने बरामदे में पड़ी टिन भी टूट गई। ऐसे में परिवार के सदस्य बाहर बैठे रहे। पप्पू मीना ने बताया कि अंधड़ से करीब 25 से 30 हजार रुपए का नुकसान हो गया। रीको क्षेत्र में ही एक चाय के खोखे के ऊपर रखा छप्पर तेज आंधी में उड़ गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो