scriptएबीवीपी ने उतारा पैनल, एनएसयूआई में मंथन | ABVP launched panel, brainstorm in NSUI | Patrika News

एबीवीपी ने उतारा पैनल, एनएसयूआई में मंथन

locationसवाई माधोपुरPublished: Aug 22, 2019 12:43:19 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की सरसर्मियां तेज हो गई हैं। छात्रों के साथ कॉलेज प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुटा नजर आ रहा है।

एबीवीपी ने उतारा पैनल, एनएसयूआई में मंथन

एबीवीपी ने उतारा पैनल, एनएसयूआई में मंथन

गंगापुरसिटी . राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की सरसर्मियां तेज हो गई हैं। छात्रों के साथ कॉलेज प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुटा नजर आ रहा है।


कॉलेज प्रशासन की ओर से मंगलवार को मतदाता सूचियों के संदर्भ में विद्यार्थियों से आपत्तियां प्राप्त करने के बाद अंतिम सूची प्रकाशित कर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ कॉलेज बेवसाइट पर डाल दी। इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रसंघ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। परिषद की ओर से आशाराम गुर्जर को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है। बुधवार को कॉलेज में छात्र उम्मीदवार नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे। वहीं कई छात्र परिचय पत्र लेने के लिए कतार में खड़े नजर आए। कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव २७ अगस्त को होंगे।

आज दाखिल होंगे नामांकन


कॉलेज निर्वाचन आयोग के अनुसार विद्यार्थी छात्रसंघ चुनाव के लिए उम्मीदवार गुरुवार सुबह १० से अपराह्न ३ बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद ३ बजे से शाम ५ बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच कर आपत्तियां मांगी जाएंगी। वहीं वैध नामांकन सूची का प्रकाशन शुक्रवार सुबह १० बजे से किया जाएगा। उम्मीदवार दोपहर ११ बजे से अपराह्न २ बजे तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

एबीवीपी ने उतारा पैनल


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बुधवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी चार पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई। एबीवीपी के नगर मंत्री सीताराम गुर्जर ने बताया कि परिषद की ओर से अध्यक्ष पद के लिए आशाराम गुर्जर, उपाध्यक्ष अशोक सैनी, महासचिव अंजलि चौरासिया एवं संयुक्त सचिव पद के लिए आशा बाई गुर्जर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। घोषणा के बाद सभी प्रत्याशियों ने परिषद कार्यकर्ताओं के साथ महाविद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं से मुलाकात की।

एनएसयूआई की घोषणा बाकी
छात्रसंघ चुनाव के लिए एनएसयूआई की ओर से अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। पदाधिकारियों का कहना है कि अभी उम्मीदवारों पर मंथन चल रहा है। जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो