scriptसामग्री जमा नहीं कराने वाले प्रेरकों के खिलाफ होगी कार्रवाई | Action will be taken against those who do not submit material. | Patrika News

सामग्री जमा नहीं कराने वाले प्रेरकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 27, 2019 04:26:31 pm

Submitted by:

Subhash

सामग्री जमा नहीं कराने वाले प्रेरकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

patrika

बजरिया में संचालित जिला साक्षरता एवं सत्त शिक्षा अधिकारी कार्यालय।

सवाईमाधोपुर. सरकार की ओर से भले ही प्रदेशभर की ग्राम पंचायतों में बंद पड़े लोक शिक्षा केन्द्रों को फिर से खोलने की कवायद शुरू की गई हो लेकिन जिले में एक दर्जन से अधिक केन्द्रों पर प्रेरकों ने बकाया मानदेय, संबंधित दस्तावेज एवं सामग्री जमा नहीं कराई है। इसके बाद अब साक्षरता अधिकारियों ने सामग्री जमा नहीं कराने वाले प्रेरकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय किया है।
जानकारी के अनुसार जिले में 197 ग्राम पंचायतों में लोक शिक्षा केन्द्र संचालित किए जा रहे थे। इन केन्द्रों पर निरक्षर महिला-पुरूषों को प्रेरकों की ओर से साक्षर किया जाता था, लेकिन सरकार ने अनुबंध अवधि पूरी होने के बाद अब इन केन्द्रों को बंद कर दिया है लेकिन अब सरकार ने फिर से लोक शिक्षा केन्द्रों को शुरू करने का निर्णय किया है।
पीईईओ को नहीं जमा करवा रहे दस्तावेज
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी के पत्रांक 403 दिनांक 21 दिसम्बर 2018 में समस्त विकास अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारी एवं प्रेरकों को केन्द्रों की समस्त सामग्री व अभिलेख पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के पास जमा कराने एवं माह अक्टूबर 2017 तक के बकाया भुगतान के लिए संबंधित दस्तावेज कार्यालय में प्रस्ततु करने के निर्देश दिए थे लेकिन अब तक करीब दो दर्जन ग्राम पंचायतों के प्रेरकों ने सामग्री पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को जमा नहीं कराई है।
इन ग्राम पंचायतों ने नहीं किराए दस्तावेज जमा
जिले में अब तक बौंली ब्लॉक में बहतेड़, बांस टोरडा, बोरदा, चक बिलोली, हिन्दूपुरा, करेल, लाखनपुर, मलारना डूंगर, रोषा व झनून। इसी प्रकार गंगापुरसिटी ब्लॉक में खण्डीप, खानपुर बड़ौदा, खेड़ाबाढ़ रामगढ़, नौ गांव, नारायणपुर व शिवाला। खण्डार ब्लॉक में बहरावण्डा कलां, नोसरा, पाली व लहसोड़ा। सवाईमाधोपुर ब्लॉक में अटूण कला, बजरिया, चौथकाबरवाड़ा, छारौदा, डेकवा, डिडायच, ऐण्डा, गंभीरा, करमोदा, खटूपुरा, ओलवाड़ा, लोरवाड़ा, पढ़ाना, रामड़ी, रावल, श्यामपुरा व सुनारी है। इन ग्राम पंचायतों में प्रेरकों ने सामग्री व अन्य दस्तावेज नहीं जमा कराए है।
तीन दिन में जमा कराने के निर्देश
जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों को अंतिम अवसर देते हुए तीन दिन में समस्त सामग्री संबंधित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को जमा कराने एवं मानदेय के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
…………..
इनका कहना है
जिले में प्रेरकों के बकाया मानदेय एवं संबंधित सामग्री व दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए है। अब तक दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों ने सामग्री जमा नहीं कराई है। सामग्री जमा नहीं कराने वाले प्रेरकों को नोटिस देकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजेन्द्र सारस्वत, सहायक परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता, सवाईमाधोपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो