scriptAdditional administrative officer caught taking bribe of 50 thousand | अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 50 हजार की घूस लेते दबोचा | Patrika News

अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 50 हजार की घूस लेते दबोचा

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 20, 2023 10:39:59 pm

Submitted by:

Surendra Chaturvedi

कोटा की एसीबी टीम की कार्रवाई
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 50 हजार की घूस लेते दबोचा
शिकायत पर कार्रवाई की एवज में मांग रहा था रिश्वत

सवाईमाधोपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट कोटा इकाई ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, शहर निवासी प्रवीण सक्सेना को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सक्सेना ने घूस की यह राशि एक निलम्बित शिक्षिका के खिलाफ दी गई शिकायत पर कार्रवाई करने की एवज में मांगी थी।

अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 50  हजार की घूस लेते दबोचा
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 50 हजार की घूस लेते दबोचा
कोटा की एसीबी टीम की कार्रवाई
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 50 हजार की घूस लेते दबोचा
शिकायत पर कार्रवाई की एवज में मांग रहा था रिश्वत

सवाईमाधोपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट कोटा इकाई ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, शहर निवासी प्रवीण सक्सेना को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सक्सेना ने घूस की यह राशि एक निलम्बित शिक्षिका के खिलाफ दी गई शिकायत पर कार्रवाई करने की एवज में मांगी थी।
आरोपी के खिलाफ बोरखेड़ा कोटा निवासी शंभूदत्त मेघवाल ने 11 जनवरी को एसीबी कोटा को परिवाद सौंपा था। इस परिवाद का सत्यापन करने के बाद कार्रवाई की गई। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज) के निर्देशन मेें तथा कोटा एसीबी एसपी आलोक श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
एसीबी स्पेशल यूनिट कोटा इकाई के उपाधीक्षक धर्मवीर ङ्क्षसह ने बताया कि शिक्षिका संजू मेघवाल को लेकर की गई शिकायत की जांच आरोपी प्रवीण सक्सेना के पास लम्बित थी। 16 सीसी की शिकायत पर कार्रवाई करने की एवज में आरोपी ने 75 हजार रुपए की मांग की थी। इस पर 60 हजार रुपए में मामला तय हुआ। सत्यापन के दौरान आरोपी ने राशि लेने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि काम पूरा होने के बाद एक साथ राशि लेगा। जांच कार्य पूरा होने पर आरोपी की ओर से परिवादी को घूस की राशि देने के लिए बार- बार फोन किए जा रहे थे। इस पर सोमवार का दिन तय किया गया। परिवादी ने जैसे ही आरोपी को 50 हजार की रिश्वत की राशि दी तो एसीबी टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.