scriptप्रशासन ने दी बैंकर्स को पटकनी | Administration gave bankers a thrashing | Patrika News

प्रशासन ने दी बैंकर्स को पटकनी

locationसवाई माधोपुरPublished: Dec 08, 2019 07:58:09 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . नई दिशा सोसायटी के तत्वावधान में चल रही सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रविवार को राजकीय सीनियर हायर सैकंडरी स्कूल मैदान पर तीन मैच खेले गए। पहला मैच प्रशासन और बैंकर्स के मध्य हुआ।

प्रशासन ने दी बैंकर्स को पटकनी

प्रशासन ने दी बैंकर्स को पटकनी

गंगापुरसिटी . नई दिशा सोसायटी के तत्वावधान में चल रही सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रविवार को राजकीय सीनियर हायर सैकंडरी स्कूल मैदान पर तीन मैच खेले गए। पहला मैच प्रशासन और बैंकर्स के मध्य हुआ।

टॉस जीतकर बैंकर्स ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन की टीम ने 156 रन बनाए। जवाब में बैंकर्स की टीम ने सचिन गुप्ता के 50 रन की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में 140 रन बनाए। इसमें प्रशासन की टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच और सुपर सिक्स ऑफ द मैच सचिन चौधरी रहे। दूसरा मैच नगरपरिषद और डिस्कॉम क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नगरपरिषद की टीम ने टिंकू के 44 और रोहित नरवल के 46 रनों की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में 152 रन बनाए।
जवाब में डिस्कॉम क्रिकेट क्लब की टीम 90 रन पर आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच पार्षद वीरेंद्र को दिया गया। इसी प्रकार तीसरा मैच दिशा क्रिकेट क्लब और मेडिको सपोर्ट के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिशा क्रिकेट क्लब की टीम ने नरेंद्र पंडा के 69 और वैभव दुबे के 59 रन की बदौलत निर्धारित ओवर में 151 रन बनाए। जवाब में मेडिको सपोर्ट की टीम रविंद्र रंगा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 10 ओवर में 65 रन पर आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से वैभव दुबे और रविंद्र रंगा को दिया गया।
अब 15 दिसंबर को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। इसमें नगर परिषद का मुकाबला स्कूल शिक्षा परिवार और दिशा क्रिकेट क्लब का मुकाबला प्रशासन एकादश से होगा। टॉस के बॉस कांगेे्रस नेता इस्माइल खान के अलावा कृष्णपाल जादौन एवं विनोद अटल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो