scriptटूटी चारदीवारी की सुध नहीं ले रहा प्रशासन | Administration is not taking care of broken boundary wall | Patrika News
सवाई माधोपुर

टूटी चारदीवारी की सुध नहीं ले रहा प्रशासन

बामनवास (गंगापुरसिटी) . कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पट्टीकलां के दरवाजा साइड टूटी पड़ी चारदीवारी की प्रशासन की ओर से सुध नहीं ली जा रही है। इसके चलते रात के समय विद्यालय परिसर में आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। यह मवेशी विद्यालय मैदान ही नहीं अपितु बरामदों में बैठते हैं। वही गोबर आदि किए जाने से गंदगी फैलती रहती है।

सवाई माधोपुरAug 11, 2019 / 11:28 am

Rajeev

gangapurcity news

टूटी चारदीवारी की सुध नहीं ले रहा प्रशासन

बामनवास (गंगापुरसिटी) . कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पट्टीकलां के दरवाजा साइड टूटी पड़ी चारदीवारी की प्रशासन की ओर से सुध नहीं ली जा रही है। इसके चलते रात के समय विद्यालय परिसर में आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। यह मवेशी विद्यालय मैदान ही नहीं अपितु बरामदों में बैठते हैं। वही गोबर आदि किए जाने से गंदगी फैलती रहती है।

ग्रामीणों ने बताया कि आरओ प्लांट के पास स्कूल की चारदीवारी पिछले कई माह से टूटी पड़ी है। इसमें होकर आवारा मवेशी, ***** आदि दिन भर विद्यालय मैदान पर विचरण कर गंदगी को बढ़ावा देते हैं।
प्रशासन की ओर से इसी विद्यालय मैदान पर उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाता है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर मीटिंग आयोजित कर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं, लेकिन अभी तक विद्यालय मैदान और टूटी चारदीवारी की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार इसी कैम्पस में छात्रों का माध्यमिक विद्यालय भी अलग से चलता है। इस तरह एक ही परिसर में दो-दो विद्यालय संचालित रहने के बावजूद प्रशासन द्वारा टूटी चारदीवारी का निर्माण कराकर विद्यालय की व्यवस्थाएं सुचारू नहीं कराई जा रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्वतंत्रता दिवस से पूर्व टूटी चारदीवार का निर्माण कराने की मांग की है।

गेट की निकासी थी प्रस्तावित


विद्यालय की इस चारदीवारी को कई माह पूर्व यहां से विद्यालय में प्रवेश के लिए गेट बनवाने के लिए तोड़ा गया था। पूर्व गेट के पास जलदाय विभाग के उच्च जलाशय का निर्माण हो गया है। इससे वहां पानी भर जाने से असुविधा होती है। इसके लिए आरओ प्लांट के पास से कंडम हॉल को हटाकर सीधे गेट निकाले जाने का प्रस्ताव था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इस निर्णय पर अमल नहीं हो पाया। तब से ही टूटी चारदीवारी जस की तस पड़ी है।

कार्रवाई के लिए कहा है
विद्यालय की चारदीवारी बहुत पहले से ही टूटी हुई है। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई के लिए कह दिया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए साफ-सफाई कर सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसके लिए तैयारी मीटिंग में सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है।
– हेमराज परिडवाल, उपखण्ड अधिकारी बामनवास

Home / Sawai Madhopur / टूटी चारदीवारी की सुध नहीं ले रहा प्रशासन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो