script

महिलाओं के विरोध के चलते पीछे हटा प्रशासन

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 12, 2021 08:49:18 pm

Submitted by:

rakesh verma

महिलाओं के विरोध के चलते पीछे हटा प्रशासनअतिक्रमण अधूरा छोड़ लौटा लवाजमा

महिलाओं के विरोध के चलते पीछे हटा प्रशासन

महिलाओं के विरोध के चलते पीछे हटा प्रशासन

महिलाओं के विरोध के चलते पीछे हटा प्रशासन
अतिक्रमण अधूरा छोड़ लौटा लवाजमा
मलारनाडूंगर. प्रशाशन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत करेल में आयोजित शिविर के दौरान प्रशासनिक अमला पूरे दम खम के साथ करेल से निमोद की तरफ जाने वाली सार्वजनिक निर्माण विभाग की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा। राजस्व कर्मियों के साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायत राज विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। मुख्य सड़क सीमा में बने छप्पर, चबूतरे, कड़बी, पराउंडे आदि को हटाना शुरू किया। अतिक्रमण साफ भी नहीं हुआ था कि गांव की कुछ महिलाएं कड़बी के ढेर पर बैठ कर कारवाई का विरोध करने लगी। इनका कहना था कि अतिक्रमण हटाने से पहले उनके पर बुलडोजर चलाना होगा। महिलाओं की धमकी के बाद प्रशाशन बेकफुट पर नजर आया। सूत्रों की माने तो मौके पर मौजूद अधिकारियों महिला पुलिस जाप्ते की मांग भी की थी, लेकिन पुलिस महिला पुलिसकर्मियों का जाप्ता उपलब्ध नहीं करा सकी। ऐसे में अतिक्रमण हटाने का काम बीच में ही छोड़कर सरकारी अमला लौट गया।

ट्रेंडिंग वीडियो