scriptअमरूदों को फलीमक्खी रोग से बचाने की सलाह | Advice to save guava from podlamic disease | Patrika News

अमरूदों को फलीमक्खी रोग से बचाने की सलाह

locationसवाई माधोपुरPublished: Aug 23, 2019 01:05:42 pm

Submitted by:

rakesh verma

अमरूदों को फलीमक्खी रोग से बचाने की सलाह

अमरूदों को फलीमक्खी रोग से बचाने की सलाह

फलमक्खी ट्रेप

सवाईमाधोपुर. जिले में इन दिनों अमरूदों के बगीचों फल मक्खी का प्रकोप है। उद्यान के सहायक निदेशक चन्द्रप्रकाश बड़ाया ने बताया कि अमरूद के बगीचों में फूल व फल अवस्था में है। इससे अमरूद के बगीचों में फूलों का बगर व कुछ फूल फल अवस्था में बदल रहे है। उन्होंने जिले में अमरूद बागवानी से जुड़े किसानों से कहा है कि इस अवस्था में फल मक्खी का प्रकोप होता है।
इससे अमरूद के फलों में छेदकर फलमक्खी अण्डे देती है। इससे फलों के गुदे में कीड़े पड़ जाते हैं। फलमक्खी रोग के उपचार के लिए प्रपेनोफॉस 50 प्रतिशत ईसी नामक दवा एक लीटर पानी में दो मिलीलीटर की दर से छिड़काव करने पर उक्त रोग में प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है। इसके बाद फल बड़े होने पर रोग का प्रभाव दिखने पर मिथाईलयूथिजीनोल नामक दवा से तैयार फलमक्खी ट्रेप अमरूद के बगीचों में एक बीघा में करीब सात ट्रेप बराबर अंतराल में लगाकर फलमक्खी का प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो