scriptआखिर गंगापुर को मिली जनशताब्दी की वर्किंग | After all, Gangapur got working centenary | Patrika News

आखिर गंगापुर को मिली जनशताब्दी की वर्किंग

locationसवाई माधोपुरPublished: Aug 22, 2019 12:39:13 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . जनशताब्दी एक्सप्रेस की वर्किंग को लेकर चल रहा विरोध-प्रदर्शन बुधवार को गंगापुरसिटी को वर्किंग मिलने पर थम गया।

आखिर गंगापुर को मिली जनशताब्दी की वर्किंग

आखिर गंगापुर को मिली जनशताब्दी की वर्किंग

गंगापुरसिटी . जनशताब्दी एक्सप्रेस की वर्किंग को लेकर चल रहा विरोध-प्रदर्शन बुधवार को गंगापुरसिटी को वर्किंग मिलने पर थम गया।


वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव एवं रेलवे बोर्ड के मेंबर अॅफ ट्रासंपोर्टेशन व अन्य आला अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद बुधवार को कोटा मुख्यालय के गार्ड व गंगापुरसिटी मुख्यालय के लोको पायलट जे.एस. चौहान व बाबूलाल मीना को जनशताब्दी संचालन के लिऐ कॉल दिया। गाड़ी की कोटा मंडल स्टाफ द्वारा संचालन किए जाने पर शाम को लॉबी पर यूनियन कार्यकर्ता व रंनिग स्टाफ ने जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए सभा की।
मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन, लोको शाखा अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, सचिव राजेश चाहर एवं यातायात शाखा सचिव हरिप्रसाद मीना ने लगातार आन्दोलन में भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यूनियन किसी भी हालत मे रनिंग स्टाफ के वर्किंग को छिनने नहीं देगी। इस मौके पर मनोज कुमार, तरुण यादव, अशोक गुप्ता, वीरेंद्र मीणा, प्रेम राज मीणा, विकास चतुर्वेदी, रघुराज सिंह, सोमेंद्र सिंह, बाबूलाल, आर. मीणा, भगवान सिंह मीणा, रुपल लाल सैनी एवं कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

वार्ता कर मामले को सुलझाया


वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ पिछले पांच दिन से दिल्ली डिवीजन की तानाशाही के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहा था। जनशताब्दी में दिल्ली डिवीजन का स्टाफ लगाने पर कर्मचारियों ने आंदोलन किया। मंडल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि उच्च स्तर पर वार्ता कर संघ ने मामले को सुलझाया। रेल प्रशासन ने संघ की मांग पर फैसला लेते हुए जनशताब्दी एक्सप्रेस में बुधवार को लोको पायलट जे.एस चौहान एवं सहायक लोको पायलट बाबूलाल मीणा गंगापुरसिटी मुख्यालय का स्टाफ लगाया।
संघ प्रवक्ता बीएस गुर्जर ने बताया कि जन शताब्दी के गंगापुर पहुंचने पर सभी संघ पदाधिकारियों ने संघ पदाधिकारी व संघर्ष करने वाले साथी एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य पीसी मीणा, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजू लाल गुर्जर, शाखा सचिव आमीन गद्दी, भंवर सिंह कठेरिया, रवि शंकर उपाध्याय, राजकुमार मीणा, नीरज किशोर गुप्ता, महेश सैन, रामअवतार मीणा, मनीष सैनी, मनोज मीणा एवं जाकिर आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो