आखिर क्यों पहुंची कन्या महाविद्यालय में पुलिस... जानिए पूरा मामला
छात्राओं के साथ अभद्रता कन्या महाविद्यालय का मामला कॉलेज प्रशासन ने कोतवाली में की शिकायत मौके पर पहुंची पुलिस
सवाई माधोपुर
Published: March 31, 2022 12:15:34 pm
सवाईमाधोपुर. राजकीय कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को अज्ञात युवकों द्वारा अभद्रता करने और फब्तियां कसने का मामला सामने आया है। कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं पर यहां कॉलेज के पास ही संचालित निजी छात्रावास में रह रहे कुछ युवकों द्वारा अभद्रता करने और फब्तियां कसने की शिकायत मिली है। इस पर कॉलेज प्रशासन की ओर से कोतवाली पुलिस को सूचित किया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित छात्रावास संचालक को आगे से इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं करने के लिए पाबंद किया।
दो दिन से लगातार हो रही घटना
प्राचार्या के अनुसार छात्राओं ने बताया कि पिछले दो दिनों कॉलेज के पास में संचालित छात्रावास में रहने वाले कुछ युवक लगातार छात्राओं पर फब्तियां कस रहे हैं। बुधवार रात को जिला खेल स्टेडियम में हुए राजस्थान दिवस समारोह से वापस जाते समय भी युवकों ने छात्राओं पर फब्तियां कसी थी। आरोपी युवक आए दिन कॉलेज आने जाने के दौरान छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं। वहीं इस मामले में कॉलेज प्रशासन की ओर से कोतवाली थाने में लिखित में शिकायत भी सौंपी गई है।
महिला पुलिस तैनात करने की मांग
कॉलेज प्रशासन ने एसपी से कॉलेज समय के दौरान छात्राओं की सुरक्षा के लिए कॉलेज में महिला पुलिस कर्मी को तैनात करने की मांग की है। गौरतलब है कि पूर्व में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने राजकीय बालिका उमावि व कन्या महाविद्यालय के बाहर महिला पुलिस कर्मी तैनात किए थे ,लेकिन कुछ दिनों के बाद ही यह व्यवस्था बंद हो गई थी।
इनका कहना है...
बुधवार को भी कुछ युवकों द्वारा छात्राओं के साथ अभद्रता करने शिकायत मिली थी। इस पर कॉलेज की ओर से छात्रावास संचालक से मिलकर युवकों को पाबंद करने के लिए कहा था। गुरुवार को फिर से युवकों ने युवतियों से फब्तियां कस अभद्रता की। इस संबंध में कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। इसके बाद के घटनाक्रम के बाद मुझे अधिक जानकारी नहीं है। मैं अभी बाहर हॅू।
- डॉ. मनीषा शर्मा, प्राचार्या, राजकीय कन्या महाविद्यालय, सवाईमाधोपुर।

आखिर क्यों पहुंची कन्या महाविद्यालय में पुलिस... जानिए पूरा मामला
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
