scriptटिकट मिलने के बाद ढोके गणेश | After getting the ticket Dhoke Ganesh | Patrika News

टिकट मिलने के बाद ढोके गणेश

locationसवाई माधोपुरPublished: Mar 24, 2019 02:28:48 pm

Submitted by:

rakesh verma

टिकट मिलने के बाद ढोके गणेश

गणेशजी ढोकने जाते सुखबीरसिंह जौनापुरिया।

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गणेशजी ढोकने जाते सुखबीरसिंह जौनापुरिया।

सवाईमाधोपुर. लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया शनिवार सुबह त्रिनेत्र गणेश मन्दिर पहुंचे। इस दौरान गणेजी की पूजा-अर्चना की। वहीं कार्यकर्ताओं से मिलकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, पूर्व यूआईटी चैयरमैन जगदीश अग्रवाल, सभापति डॉ. विमला शर्मा, उपसभापति कपिल जैन, जिला उपाध्यक्ष हरिओम गर्ग, मीरा सैनी, जिला महामंत्री जमनालाल वैष्णव, अरविन्द गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा, बजरंग लाल जाट, मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल, अशोकराज मीना, हरिबाबू जीनगर, लोकसभा संयोजक आईटी ओम सुवालका, लोकसभा मीडिया सहप्रभारी दीनदयाल मथुरिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़, पूर्व जिला प्रमुख प्रहलाद मथुरिया, पूर्व प्रधान गिर्राज गुर्जर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्याम सिंहल, उमाशंकर सोती, बनवारी गुर्जर आदि मौजूद थे।

लोगों की आवक से मेला गुलजार
बौंली. कस्बे के रामशाला चौक पर हर वर्ष लगने वाला फूलडोल मेला मिट्टी से बने बर्तनों के लिए अपनी अलग ही पहचान बना रखी है। मेले में आस-पास के गांव से कुम्हार मेले में आकर दुकान लगाते हैं, जिसमें मिट्टी से बने मटके मटकिया तवे वह गर्मी को राहत देने वाले नाना प्रकार के बर्तन मेले में बिकने के लिए आते हैं। तीन दिवसीय मेले में झूले चकरिया, मनिहारी की दुकानों के लिए कस्बे सहित आस-पास के व्यापारी पहुंचकर मेला सजाते हैं, जिसमें महिलाएं पुरुष बच्चे पहुंचकर मेले का आनंद लेते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो