सवाई माधोपुर

मथुरा में मालगाड़ी हादसे के बाद इन ट्रेनों को दूसरे मार्गों पर किया डायवर्ट

मथुरा में मालगाड़ी हादसे के बाद इन ट्रेनों को दूसरे मार्गों पर किया डायवर्टजन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया

सवाई माधोपुरJan 22, 2022 / 08:14 pm

rakesh verma

मथुरा में मालगाड़ी हादसे के बाद इन ट्रेनों को दूसरे मार्गों पर किया डायवर्ट

मथुरा में मालगाड़ी हादसे के बाद इन ट्रेनों को दूसरे मार्गों पर किया डायवर्ट
जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया
सवाईमाधोपुर. मथुरा के पास भूतेश्वर स्टेशन पर शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे तीनों लाइन अप, डाउन और तीसरी लाइन बाधित हो गई। जिसके कारण कई ट्रेनों का मार्ग डायवर्ट किया गया। इसके साथ ही जन शताब्दी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इससे कई यात्रियों को असुविधा हुई। स्टेशन अधीक्षक बृजमोहन मीणा ने बताया कि रात को मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण ट्रैक जाम हो जाने पर कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेन 12415 इन्दौर से निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन को जयपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया है। ट्रेन 12471 मुंबई से सराय रोहिल्ला सुपर फ ास्ट ट्रेन को भी डायवर्ट कर जयपुर से भेजा गया है। वहीं 02951 मंबुई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तथा 12925 बांद्रा टर्मिनस अमृतसर तथा 2416 न्यू दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी ट्रेन को भी डायवर्ट कर जयपुर से निकाला गया। बांद्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी (12471 )वाया सवाई माधोपुर जयपुर होकर गई। इसी प्रकार एकता नगर से निजामुद्दीन ( 20945)वाया सवाई माधोपुर जयपुर होकर तक गई। इसी प्रकार उदयपुर निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस(12964 ) वाया चंदेरिया होकर चलाई गई। इसी के साथ ही ट्रेन 12402 कोटा हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया गया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि फि लहाल ट्रैक से मालगाड़ी के डिब्बे हटाए जा रहे हैं। ट्रैक खुलने के बाद फि र से ट्रेनों का सुचारू आवागमन हो सकेगा। वहीं टे्रनों का मार्ग डायवर्ट होने व टे्रनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Home / Sawai Madhopur / मथुरा में मालगाड़ी हादसे के बाद इन ट्रेनों को दूसरे मार्गों पर किया डायवर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.