scriptगांधीजी की आदमकद प्रतिमा लगाने पर सहमति | Agree to install life-size statue of Gandhiji | Patrika News

गांधीजी की आदमकद प्रतिमा लगाने पर सहमति

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 20, 2019 12:13:43 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को महाविद्यालय विकास समिति की बैठक प्राचार्य एवं विकास समिति अध्यक्ष प्रो. रामकेश मीना की अध्यक्षता में हुई।

गांधीजी की आदमकद प्रतिमा लगाने पर सहमति

गांधीजी की आदमकद प्रतिमा लगाने पर सहमति

गंगापुरसिटी . राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को महाविद्यालय विकास समिति की बैठक प्राचार्य एवं विकास समिति अध्यक्ष प्रो. रामकेश मीना की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महाविद्यालय के विकास समेत अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विकास समिति सदस्य एवं स्थानीय विधायक रामकेश मीना ने महात्मा गांधी की १५०वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में कॉलेज में परिसर में भामाशाहों के सहयोग से गांधीजी की आदमकद प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा।
इस पर सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की। विधायक ने कॉलेज की भूमि का सीमाज्ञान करा चारदीवारी कराने का सुझाव दिया। इस पर उपजिला कलक्टर विजेन्द्र कुमार मीना ने समस्या का निकाकरण कराने का आश्वासन दिया। शिक्षाविद् प्रो. श्यामलाल मीना ने छात्र निधि में से छात्र विकास शुल्क के विकास समिति खाते में स्थानांतरित करवाने का प्रस्ताव रखा। विधायक ने कॉलेज परिसर में पेयजल किल्लत को जल्द दूर करने की बात कही।

इन पर बनी सहमति


बैठक में प्राचार्य कक्ष के पास रिटायरिंग रूम का निर्माण कराने, वाहन स्टैण्ड का विस्तार, महाविद्यालय परिसर की रंगाई-पुताई कराने, महाविद्यालय की चारदीवारी की मरम्मत कराने व अधूरी चारदीवारी को पूरी कराने, जरूरत के अनुसार पंखे लगवाने व आरओ मशीन ठीक कराने के प्रस्ताव परित हुए।
इसी प्रकार एनजीओ के माध्यम से अतिरिक्त कार्मिक रखने, कार्यरत एनजीओ कार्मिकों के मानदेय में वृद्धि करने, खेल मैदान में ४०० मीटर रैसिंग टे्रक बनवाने एवं १२वीं पंचवर्षीय योजना में यूजीसी द्वारा व्यय की गई विकास राशि में से कॉलेज द्वारा २० प्रतिशत मेचिंग ग्रान्ट जारी करने पर सहमति बनी। विकास समिति सचिव प्रो. गोपाललाल सोनी ने गत मीटिंग की कार्रवाई का पठन किया। कोषाध्यक्ष बी.एस. मीना ने व्यय का ब्यौरा पेश किया। इस अवसर समति सदस्य मुकेश देहात, रविप्रकाश मीना, डॉ. कालूराम मीना, प्रो. कैलाश बैरवा, दिनेश नापित, प्रो. रामकेश आदिवासी, छात्रसंघ अध्यक्ष संतोष मीना, प्रो. गोपाल लाल मीना, डॉ. रविबाला, महेन्द्र मीना एवं डॉ. अरविन्द दीक्षित आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो