अजय पारिमल व आशा पारीख ने कि या रणथम्भौर भ्रमण
आशा पारीख ने दोनों पारियों में किया भ्रमण
सवाई माधोपुर
Published: February 23, 2022 06:12:45 pm
सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर में इन दिनों जमावड़ा लगा हुआ है। सेलीब्रिटीज रणथम्भौर में बाघ बाघिनों की अठखेलियों का आनंद ले रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को सुबह व शाम दोनों पारियों मेे पारिमल ग्रुप से जुडे अजय परिमल ने परिवार के साथ भ्रमण किया। वहीं गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री आधा पारीख ने भी दोनों पारियों में रणथम्भौर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान बाघ बाघिनों की अठखेलियां देखकर दोनों सेलीब्रिटीज रोमांचित हो उठी। उन्होंने बाघ बाघिनों की अठखेलियों को कैमरे में भी कैद किया। गौरतलब है कि अजय पारिमल 19 फरवरी से रणथम्भौर में रूके हुए हैं। वहीं आशा पारीख का रणथम्भौर भ्रमण का कार्यक्रम बताया जा रहा है।
पर्यटकों की बढ़ी आवक
पूर्व में कोरोना की तीसरी लहर के कारण रणथम्भौर में पर्यटकों की आवक में कमी आ गई थी लेकिन अब कोरोना के मामलों में गिरावट आने और कोरोना संक्रमण की रफ्तार मेंं कमी आने के कारण अब एक बार फिर से रणथम्भौर में पर्यटकों की आवक में इजाफा हो गया है। वहीं रणथम्भौर में एक बार फिर से पर्यटकों की आवक बढऩे से रणथम्भौर के पर्यटन व्यवसासियों के चेहरे खिल गए हैं। साथ ही वन विभाग की आय में भी इजाफा होने लगा है। गौरतलब है कि सवाईमाधोपुर का रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान बाघों की अधिक साइटिंग होने के कारण देशी विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद है।
बाहरी जोनों में भी बढ़ी पदचाप
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रणथम्भौर में बाघों का कुनबा बढऩे के साथ ही इन दिनोंं अब रणथम्भौर के बाहरी जोन (6-10) में भी बाघ बाघिनों के मूवमेंट में इजाफा हुआ है। इन दिनों रणथम्भौर के बाहरी जोनो में भी पर्यटकों को बाघ बाघिनों की खूब साइटिंग हो रही है।

अजय पारिमल व आशा पारीख ने कि या रणथम्भौर भ्रमण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
