scriptसांसद के माध्यम से रेलमंत्री के समक्ष लगाई गुहार | Appeal to Railway Minister through MP | Patrika News

सांसद के माध्यम से रेलमंत्री के समक्ष लगाई गुहार

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 18, 2020 07:27:28 pm

Submitted by:

Rajeev

बामनवास (गंगापुरसिटी) . दौसा-गंगापुरसिटी रेलवे लाइन के निर्माण के दौरान पिपलाई कस्बे में प्रस्तावित ओवरब्रिज से प्रभावित होने वाले परिवारों के सदस्यों ने शनिवार को दिल्ली पहुंचकर सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया के माध्यम से रेलमंत्री के समक्ष गुहार लगाई।

सांसद के माध्यम से रेलमंत्री के समक्ष लगाई गुहार

सांसद के माध्यम से रेलमंत्री के समक्ष लगाई गुहार

बामनवास (गंगापुरसिटी) . दौसा-गंगापुरसिटी रेलवे लाइन के निर्माण के दौरान पिपलाई कस्बे में प्रस्तावित ओवरब्रिज से प्रभावित होने वाले परिवारों के सदस्यों ने शनिवार को दिल्ली पहुंचकर सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया के माध्यम से रेलमंत्री के समक्ष गुहार लगाई।

परिवारों ने रेलमंत्री से ओवरब्रिज निर्माण से प्रभावित होने वाले करीब 2०-25 परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि रेलवे द्वारा नेशनल हाइवे 11-बी पर पिपलाई कस्बे के बीच से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है।
वर्तमान में भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है तथा निर्माण कार्य की भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, लेकिन प्रभावित परिवारों को होने वाले नुकसान के बारे में अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है, जबकि उक्त पूरी जगह वाणिज्यिक एवं आवासीय है। दर्जनों परिवारों की यहां दुकानें होने से उनका जीवनजापन हो रहा है।
दुकान-मकान टूट जाने से उनके सामने जीविकोपार्जन का संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है। रेलवे को चाहिए कि वह प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दे, ताकि वे कहीं अन्यत्र भवन निर्माण कराकर गुजारा कर सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो