दो साल से फरार पांच स्थाई वारंटी दबोचे
दो साल से फरार पांच स्थाई वारंटी दबोचे

सवाईमाधोपुर.कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को पिछले दो साल से फरार पांच स्थाई वारंटियों को दबोचा है।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार आरोपी मोहरसिंह बंजारा, मंशाराम बंजारा, शम्भूदयाल, रणजीत, महेन्द्र सिंह बंजारा निवासी नया गांव धुलेट थाना कनवास जिला कोटा ग्रामीण निवासी है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दो वर्षों से फरार चल रहे घुम्मकड़(बंजारा) जाति के पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि पांचों आरोपी सोमवार को बजरिया में कम्बल बेचने आए थे। इस दौरान मुखबीर की सूचना पर थाने की टीम मय जाप्त के मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान गठित टीम में थानाधिकारी राजकुमार मीणा,उपनिरीक्षक नोवेल कुमार, एमएम कुशल कुमार, हैड कांस्टेबल मदनङ्क्षसह,कांस्टेबल बलवीरसिंह, कांस्टेबल रोहिताश व गिर्राज मौजूद रहे। गौरतलब है कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध धंधो, अवैध हथियार एवं फरार आरोपियों व वारंटियों के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज